अंतिम दिन नामांकन में जुटी भीड़

बेतिया। नौतन प्रखंड कार्यालय के परिसर में पैक्स चुनाव के नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 12:01 AM (IST)
अंतिम दिन नामांकन में जुटी भीड़
अंतिम दिन नामांकन में जुटी भीड़

बेतिया। नौतन प्रखंड कार्यालय के परिसर में पैक्स चुनाव के नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान समर्थक जुलूस निकाल उम्मीदवारों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए पहुंचे। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह और थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने कतारबद्ध उम्मीदवारों को खड़ा करा कर नामांकन पत्र दाखिल कराया। नामांकन पत्र दाखिल कराने में पुलिस जवानों का सराहनीय सहयोग रहा। अंतिम दिन धूमनगर पैक्स अध्यक्ष के लिए हरिश्चंद्र प्रसाद, परमेश्वर साह, पूर्वी नौतन पैक्स अध्यक्ष के लिए उमाशंकर चौधरी, पश्चिमी नौतन पैक्स अध्यक्ष के लिए राजू सिंह, अरुण कुशवाहा, श्यामपुर कोतराहां पैक्स अध्यक्ष के लिए दिनेश भगत, डबरिया पैक्स अध्यक्ष के लिए रिकू राय, शिवराजपुर पैक्स अध्यक्ष के लिए नथूनी दूबे, मंगलपुर गुदरिया पैक्स अध्यक्ष के लिए अलख देव सिंह, त्रियोगी सिंह, भगवानपुर पैक्स अध्यक्ष के लिए अमरजीत यादव, गहिरी पैक्स अध्यक्ष के लिए प्रमीला देवी, दक्षिण तेलुआ पैक्स अध्यक्ष के लिए मुकेश यादव, पकडि़या पैक्स अध्यक्ष के लिए जयप्रकाश मिश्रा, श्यामपुर कोतराहां के लिए दिनेश भगत समेत अन्य ने नामांकन दाखिल किए। नामांकन के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी जेएसएस विनोद कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोरंजन प्रसाद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दिवेश दिवाकर और बीईओ अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी