कबड्डी से होता है शारीरिक और मानसिक विकास : सांसद

योगापट्टी, वाल्मीकिनगर के सांसद सतीश चन्द्र दूबे ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण व अभिन्न अंग हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:09 PM (IST)
कबड्डी से होता है शारीरिक और मानसिक विकास : सांसद
कबड्डी से होता है शारीरिक और मानसिक विकास : सांसद

बेतिया। योगापट्टी, वाल्मीकिनगर के सांसद सतीश चन्द्र दूबे ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण व अभिन्न अंग हो गया है। इससे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी। कबड्डी भारत का पारम्परिक खेल है। जो ग्रामीण क्षेत्र सर्वाधिक लोकप्रिय है। कबड्डी खेल हमेशा सिखता है किस प्रकार एकता से खेलकर जीतते है। हमे आपस मे प्रेम एवं एकता से रहना चाहिए। सांसद श्री दूबे मंगलवार को ढ़ढ़वा में महासंग्राम कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

वही जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव उर्फ बब्लू ¨सह ने कहा कि हमे खेल अनुशासन एवं संयम के साथ बिना किसी द्वेष के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल हमारे शरीर के विकास के साथ साथ भाईचारे की भावना को प्रबल बनाता है। फाइनल मुकाबला में योगापट्टी की टीम ने ढ़ढ़वा टीम को पराजित कर शिल्ड पर अपना कब्जा जमाया। सांसद सतीशचंद्र दूबे, पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष बब्लू ¨सह एवं पूर्व प्रमुख रविकांत चौरसिया ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को शिल्ड देकर सम्मानित किया। वही कबड्डी में ढ़ढ़वा एंव योगापट्टी दोनों टीमों का परिचय प्राप्त कर टॉस करा कर मैच शुरू हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में योगापट्टी कबड्डी टीम ने ढ़ढ़वा कबड्डी टीम को 30-16 के अंतर से हरा कर मैच जीत लिया। मौके पर थानाध्यक्ष राजमणि मुखिया, बृजकिशोर यादव, सरपंच बेदांती यादव, मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे, राजू कुशवाहा, नंदकिशोर प्रसाद, धनंजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी