आइटीआइ कॉलेज का प्रस्ताव फाइलों में कैद

पश्चिम चंपारण का रामनगर प्रखंड अनुसूचित जाति व जनजाति बहुल क्षेत्र है।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 02:15 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 02:15 AM (IST)
आइटीआइ कॉलेज का प्रस्ताव फाइलों में कैद

बगहा। पश्चिम चंपारण का रामनगर प्रखंड अनुसूचित जाति व जनजाति बहुल क्षेत्र है। यहां के छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सौनाहा में आइटीआइ कॉलेज खोलने की घोषणा 2009 में की गई थी। इसके लिए उसी वर्ष जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन इस दिशा में आज तक कोई पहल नहीं हुई है। इससे थारू आदिवासी छात्र व छात्राओं के तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने की उम्मीद पर पानी फिर गया है। योजना फाइलों में भटक रही है और छात्र सड़क पर।

2009 में मांगा गया था प्रस्ताव : आइटीआइ कॉलेज की स्थापना के लिए 2008-09 में भूमि का प्रस्ताव मांगा गया था। इस संस्थान की स्थापना के लिए सौनाहा गांव से करीब सात एकड़ भूमि का प्रस्ताव बनाकर तत्कालीन अंचलाधिकारी कुमार विनोद ने 15 जून 2009 को उच्चाधिकारियों को भेजा था, लेकिन आज तक इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है। 2013 में अंचलाधिकारी अजय कुमार के कार्यकाल में यह बात एक बार फिर सामने आई। इसके बाद भूमि संबंधी आपत्तियों का निष्पादन कर वरीय अधिकारियों को भेजा गया था। गांव के सुभाष उरांव का कहना है कि कॅालेज के लिए जमीन उपलब्ध होने के बाद भी घोषणा पर अमल नहीं होना निराशाजनक है।

chat bot
आपका साथी