विशेष शिविर में दिव्यांगों की जांच, मिला प्रमाणपत्र

बगहा। जिला से आई टीम ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर 90 दिव्यांगों की जांच की। जांच के दौरान अस्पताल में सातों प्रखंड से दर्जनों लोग पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 09:59 PM (IST)
विशेष शिविर में दिव्यांगों की जांच, मिला प्रमाणपत्र
विशेष शिविर में दिव्यांगों की जांच, मिला प्रमाणपत्र

बगहा। जिला से आई टीम ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर 90 दिव्यांगों की जांच की। जांच के दौरान अस्पताल में सातों प्रखंड से दर्जनों लोग पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को सुरक्षा गार्ड को लगाना पड़ा। इसके बाद भीड़ नियंत्रित हो पाई। इसके उपरांत सभी का निबंधन काम किया गया। इसके उपरांत जिला से आए चिकित्सक डा. आर.के.मिश्रा, डा. संजय कुमार गुप्ता, कर्मी लाल बाबू भगत, शिवशरण प्रसाद, रमेश रंजन आदि सभी निबंधित चिकित्सकों की जांच की। जांच के दौरान आंख, कान, गला के साथ साथ पूरे शरीर की जांच करते हुए विभाग द्वारा निर्धारित अंक दिव्यांगता के लिए निर्धारित किया गया। जिला से आई टीम के चिकित्सक श्री चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए आदेश दिया गया है। आदेश के आलोक में अब प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल में शिविर लगाते हुए जांच का काम किया जाएगा। जांच के उपरांत सभी को दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर दिव्यांगों के साथ इनके परिजनों में भारी प्रसन्नता दिखी। इन लोगों ने बताया कि पहले प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिला जाना पड़ता था। अब हम लोगों की जांच यहीं चिकित्सकों की टीम करते हुए प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करा रही है। अस्पताल उपाधीक्षक डा. एस.पी. अग्रवाल ने बताया कि टीम प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को बगहा आ रही है। दिव्यांगों को जांच के क्रम में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा हर संभव व्यवस्था किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी