युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को सरकार प्रतिबद्ध : अपर्णा

बगहा। बगहा दो प्रखंड के नयागांव रमपुरवा पंचायत के रामपुर स्थित रामपुर बंजरग युवा क्लब के प्रांगण में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 10:48 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 10:48 PM (IST)
युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को सरकार प्रतिबद्ध : अपर्णा
युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को सरकार प्रतिबद्ध : अपर्णा

बगहा। बगहा दो प्रखंड के नयागांव रमपुरवा पंचायत के रामपुर स्थित रामपुर बंजरग युवा क्लब के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र पश्चिमी चंपारण द्वारा प्रायोजित स्वामी विवेकानंद की जंयती के अवसर पर सिलाई क¨टग सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अर्पणा ¨सह बहुरानी व जदूयू युवा प्रदेश सचिव नवेदिता मिश्रा कार्यक्रम समन्वयक रवि कुमार ने स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रजवल्लित किया। श्री मिश्रा ने कहा है कि नेहरू युवा केंद्र की ये सबसे अच्छी पहल है गांव में जो बेरोजगार हैं, उन्हें रोजगार दिलाने का काम किया है। वहीं बहुरानी ने युवक व युवतियों को बताया कि सरकार द्वारा युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में युक्तियों को तीन माह तक सिलाई-कटाई प्रशिक्षण कार्य चलेगा।जिससे आज युवती हुनर सिख कर अपने काम और जीविकोपार्जन कर सकतीं हैं। कार्यक्रम समन्वय रवि कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण के 30 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता अभय कुमार ¨सह, मंच संचालन अखिलेश्वर कुमार वर्मा ने की ।कार्यक्रम में उपस्थित जिला युवा उपाध्याक्ष चंदन ¨सह, युवा नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार , रवि शुक्ला, कार्यक्रम समन्वयक रवि कुमार, छात्र नेता एनवाईसी शशि कुशवाहा, दीपक शुक्ला ,रामपुर बंजरग युवा क्लब के अध्यक्ष अरूण कुमार मिश्रा,उपाध्यक्ष राकेश साह ,सचिव अशोक निषाद, उपसचिव राजू जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनिब अंसारी, संरक्षक नीरज यादव, मिडिया प्रभारी जयप्रकाश वर्मा,कार्यक्रम व्यवस्थापक अखिलेश राम ,महामंत्री आमिर अंसारी मंत्री राजन कुशवाहा , सरपंच पति हरेन्द्र दास , दीपू रौनियार गुड्डू रौनियार, ललन गिरी, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी