नरकटियागंज चीनी मिल घाट पर गंगा आरती रही आकर्षण का केंद्र

नरकटियागंज के सबसे बड़े चीनी मिल छठ घाट पर गंगा आरती काफी आकर्षक रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 01:14 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 01:14 AM (IST)
नरकटियागंज चीनी मिल घाट पर गंगा आरती रही आकर्षण का केंद्र
नरकटियागंज चीनी मिल घाट पर गंगा आरती रही आकर्षण का केंद्र

बेतिया। नरकटियागंज के सबसे बड़े चीनी मिल छठ घाट पर गंगा आरती काफी आकर्षक रहा। श्रद्धालु युवकों ने बनारस की तरह हड़बोड़ा के तट पर गंगा आरती कर श्रद्धालुओं में आस्था की एक कड़ी जोड़ने की पहल की। बता दें कि छठ पर्व में यहां प्रति वर्ष जय माता दी लंगर समिति, एनयूएसएस, शांति युवा सेना आदि संस्थाओं द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया जाता है। इस बार भी डूबते और उगते हुए सूरज को अ‌र्ध्य देने के साथ श्रद्धालु युवकों ने गंगा आरती की। इस ²श्य को देखने के लिए वहां श्रद्धालुओं की आपार भीड़ उपस्थित रही। गंगा आरती में मुख्य रूप से सनी कुमार, दीपक कुमार, अंकित कुमार, आकाश कुमार और राजेश कुमार शामिल रहे। यह आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकर्षक ढंग से किया गया। इस बीच युवक-युवती सेल्फी लेने में भी लगे रहे। नदी के किनारे अपने दोस्तों और परिवार के साथ सेल्फी लेने का सिलसिला घाटों पर दिखा। श्रद्धालुओं ने की भूपरिक्रमा

श्रद्धालुओं ने मन्नतें पूरी होने या छठ मैया से मन्नतें मांगने के क्रम में अलग-अलग रूपों में श्रद्धा जताई। भूपरिक्रमा कर घरों से लेकर घाट तक पहुंचे। ऐसी श्रद्धा में कई लोग लगे हुए थे। श्रद्धालु मनोज पटेल ने बताया कि छठ मैया ने मनोकामना पूरी की। संसार रूपी उनके इस दरबार में भूपरिक्रमा कर घाट पर पहुंचा हूं। ऐसे कई श्रद्धालु विभिन्न मार्गों से भूपरिक्रमा कर घाट पर पहुंचे। ग्रामीण इलाकों में भूपरिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की काफी संख्या रही। बच्चों ने की मौज मस्ती, हुई आतिशबाजी

नगर के चीनी मिल घाट पर जहां व्रती पूजा करने में लगी हुई थी। वही बच्चे झुला और अन्य मनोरंजन के साधनों का आनंद लेने में लगे रहे। इस बार कई तरह के झुला लगाया गया था। जहां बच्चें खुब मस्ती करने में जुटे रहे। चाट व अन्य खाने पीने की की दूकानें भी लगी रही। एक तरफ नगर व ग्रामीण इलाके के घाटों पर व्रती पूजा करने में लगी रही। वहीं बच्चें आतिशबाजी कर पर्व के अवसर पर खुशियां मनाते रहे ।

chat bot
आपका साथी