14 गरीब महिलाओं को मिला मुफ्त एलपीजी गैस

नरकटियागंज में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र की बिनवलिया पंचायत मुख्यालय गांव में शुक्रवार को गरीब परीवार की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी रसोई गैस वितरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 10:37 PM (IST)
14 गरीब महिलाओं को मिला मुफ्त एलपीजी गैस
14 गरीब महिलाओं को मिला मुफ्त एलपीजी गैस

बेतिया। नरकटियागंज में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र की बिनवलिया पंचायत मुख्यालय गांव में शुक्रवार को गरीब परीवार की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी रसोई गैस वितरित किया गया। इस दौरान पंचायत के बिनवलिया, महुआवा और बरवां की कुल 14 गरीब महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन दिया गया। मुखिया मीरा ¨सह और पैक्स अध्यक्ष विजय ¨सह ने संयुक्त रूप से इसका वितरण किया। मुखिया मीरा ¨सह ने बताया कि अब तक करीब एक सौ दस परिवार की महिलाओं को रसोई गैस दिया जा चुका है और आगे भी दिया जाएगा। बता दें कि एक मई 2016 में केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवार की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना लागू की। ताकि इन महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे से आजादी मिल सके। उल्लेखनीय है कि पीएम उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजना के माध्यम से महिलाओं को लाभ देकर नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत को सुरक्षित रखना भी सरकार का मुख्य मकसद है।

chat bot
आपका साथी