एसटी-एससी एक्ट व आरक्षण के विरोध में सड़क पर उतरे सवर्ण

आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ विभिन्न संगठनों के आह्वान पर भारत बंद को लेकर सवर्ण वर्ग के लोग सड़क पर उतर आये।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 01:02 AM (IST)
एसटी-एससी एक्ट व आरक्षण के विरोध में सड़क पर उतरे सवर्ण
एसटी-एससी एक्ट व आरक्षण के विरोध में सड़क पर उतरे सवर्ण

बेतिया। आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ विभिन्न संगठनों के आह्वान पर भारत बंद को लेकर सवर्ण वर्ग के लोग सड़क पर उतर आये। बंद का नेतृत्व ब्राह्मण विचार मंच व भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच समेत विभिन्न संगठनों के नेता कर रहे थे। बंद समर्थकों ने शहर के सोआबाबू चौक पर एकत्र होकर आगजनी की और विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर में जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी समाहरणालय के समीप पहुंचकर सड़क जाम कर दिया। इसके बाद बंद समर्थक स्टेशन चौक भी पहुंचे और वहां राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इससे बड़े वाहनों का परिचालन थोड़ी देर के लिए बाधित हो गया। बंद का जिले में मिला जुला असर रहा। रेल मार्ग सामान्य रहा। सड़क परिवहन भी आंशिक रुप से प्रभावित हुआ। अधिकांश दुकानें खुली रही। वाहनों का आवागमन अन्य दिनों की अपेक्षा कम रही। बंद समर्थकों ने शहर में जुलूस निकाला और जगह-जगह आगजनी व जाम लगाकर सरकार विरोधी नारे लगाये। ब्राह्मण संस्कार मंच के अमित कुमार तिवारी व भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संजय कुमार मिश्र, नारद ठाकुर, संजय ठाकुर, विनय राय, आजाद ¨सह आदि ने बंद को पूरी तरह सफल बताया है।

-----------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी