शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प

कोरोना वायरस से बचाव के लिए योग के साथ साथ औषधीय पौधों का उपयोग अति आवश्यक है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 06:13 AM (IST)
शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प
शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प

बेतिया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए योग के साथ साथ औषधीय पौधों का उपयोग अति आवश्यक है। सोमवार को नौतन के खड्डा राम जानकी मंदिर में किसान सेवा समिति के किसान प्रभारी रमेश कुमार के नेतृत्व में भगत सिंह के शहादत दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया। शिविर में मौजूद प्रतिभागियों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। शिविर में कोरोना वायरस से बचने के लिए कई उपाय बताए गए। बताया गया कि गिरोह, नीम के पत्ते, हल्दी, काली मिर्च, तुलसी पते आदि का काढ़ा बनाकर पीने से कोरोना ही नहीं बल्कि इस तरह के कई वायरस को भगाया जा सकता है। राष्ट्र भारती शिक्षण संस्थान खड्डा के एचएम पतंजलि के जिला युवा प्रभारी राजकिशोर कुमार ने कहा कि योग से अनेक रोगों को दूर किया जा सकता है। इसके प्रति नौजवानों को आगे आने की जरुरत है। मौके पर दिलीप कुमार, हृदयनारायण प्रसाद, अजय कुमार, राजेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी