नियोजित शिक्षकों ने बीएलओ के पद से दिया त्यागपत्र

रामनगर में शुक्रवार को नियोजित शिक्षकों ने सामूहिक रूप से मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) के पद से त्याग पत्र दे दिया। अपना त्यागपत्र शिक्षकों ने सीओ सह प्रभारी बीडीओ विनोद मिश्रा को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 11:55 PM (IST)
नियोजित शिक्षकों ने बीएलओ के पद से दिया त्यागपत्र
नियोजित शिक्षकों ने बीएलओ के पद से दिया त्यागपत्र

बगहा । रामनगर में शुक्रवार को नियोजित शिक्षकों ने सामूहिक रूप से मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) के पद से त्याग पत्र दे दिया। अपना त्यागपत्र शिक्षकों ने सीओ सह प्रभारी बीडीओ विनोद मिश्रा को सौंपा। शिक्षकों का कहना है कि वे अब शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नहीं करेंगे। शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त जो भी कार्य आवंटित होता है। उसे पूरी निष्ठा के साथ वर्षों से करते आ रहे है। लेकिन उनकी कर्तव्यनिष्ठा को लेकर सरकार स्तर से सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाया जा रहा है। समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे नियोजित शिक्षक सरकार की कार्यशैली से मर्माहत हैं। ऐसे में गैर शैक्षणिक कार्य करने से इन्कार कर रहे हैं। नियोजित शिक्षकों ने यह फैसला किया है कि अपने विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य ही वें करेंगे। इधर सीओ सह बीडीओ ने भी शिक्षकों को आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन को उच्चाधिकारियों तक अवश्य पहुंचा देंगे। ई जाएगी। त्यागपत्र देने वाले बीएलओ में शिक्षक अमित अनुराग, आयुष सिंह, मोतिउर रहमान, राजकेश्वर राम, संजय पटवारी, विजय कुमार पाल, अशोक राम, रविकांत यादव, धनंजय खतईत, संजय कुमार, विजय कुमार, कमलेश कुमार, परवेज आलम, विनय शुक्ला, जितेंद्र राम, नवेन्दु कुमार, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार समेत अन्य दर्जनों शिक्षक शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी