जलस्तर में कमी से नौका विहार बंद, सैलानी निराश

सर्दियों की आहट के साथ ही गंडक बराज के जलाशय में नौका विहार की हसरत लिए वाल्मीकिनगर आने वाले सैलानियों को निराशा हाथ लग रही है। बराज के जलाशय में फिलहाल पानी के कमी के कारण नौका विहार बंद है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 01:18 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 01:18 AM (IST)
जलस्तर में कमी से नौका विहार बंद, सैलानी निराश
जलस्तर में कमी से नौका विहार बंद, सैलानी निराश

बगहा । सर्दियों की आहट के साथ ही गंडक बराज के जलाशय में नौका विहार की हसरत लिए वाल्मीकिनगर आने वाले सैलानियों को निराशा हाथ लग रही है। बराज के जलाशय में फिलहाल पानी के कमी के कारण नौका विहार बंद है। इस बाबत बराज के कार्यपालक अभियंता जमील अहमद ने बताया कि अप स्ट्रीम में बांध का सुरक्षात्मक कार्य प्रगति पर है। इसलिए गंडक नदी के जलस्त्राव को शून्य कर दिया गया है। 15 दिसंबर से गंडक नदी में पर्याप्त पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिससे गर्मियों के सीजन तक पर्यटक गंडक नदी के जलाशय में नौका विहार का लुत्फ उठा सकते हैं। बताते चलें कि कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर नौकायन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। हालांकि कोविड नियमों के तहत जंगल सफारी फिर से प्रारंभ कर दिया गया है । इस बाबत वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि फिलहाल पर्यटकों के लिए गंडक नदी में नौकायन सेवा बंद है। गंडक बराज के जलाशय में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण नौका विहार फिलहाल बंद है। पानी उपलब्ध होते ही नौका विहार प्रारंभ कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गंडक बराज के जलाशय में नौका विहार में नौका विहार का शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था। जल संसाधन विभाग गंडक बराज में पानी की कमी न होने का राग अलाप रहा है। जबकि पानी कम होने से फिलहाल नौका विहार पर विराम लग गया है। पानी की कमी के कारण बराज में पानी में डूबी रेत भी बाहर आ गई है।

chat bot
आपका साथी