बाइक की ठोकर से छात्रा गंभीर, शराब समेत धधेबाज गिरफ्तार

बेतिया। नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य पथ पर गुरुवार की सुबह नशे में धुत बाइक सवार एक शराब कारोबारी ने ठोकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 09:58 PM (IST)
बाइक की ठोकर से छात्रा गंभीर, शराब समेत धधेबाज गिरफ्तार
बाइक की ठोकर से छात्रा गंभीर, शराब समेत धधेबाज गिरफ्तार

बेतिया। नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य पथ पर गुरुवार की सुबह नशे में धुत बाइक सवार एक शराब कारोबारी ने ठोकर मार कर एक छात्रा को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। दसवीं की छात्रा पंडई चौक से पढ़कर अपने घर गौनाहा थाना क्षेत्र के मोर बेलवा गांव लौट रही थी। कारोबारी ने इसी क्रम में बरगजवा पुल के पास छात्रा को ठोकर मारी। इस घटना में छात्रा का सिर फट गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने सात लीटर शराब के साथ उस कारोबारी को पकड़ लिया है। घायल छात्रा की पहचान मोर बेलवा निवासी ¨रकू कुमारी के रूप में की गई है। वहीं पकड़ाये नशे में धुत शराब कारोबारी की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी टुनटुन साह के रुप में की गई है। नशे में धुत शराब धंधेबाज ने इतनी जबरदस्त ठोकर मारी की छात्रा के लहूलुहान होने के साथ-साथ खुद भी घायल हो गया। उसका भी इलाज पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में कराया है। घटनास्थल पर उमड़ी भीड़ का कहना था कि प्रतिबंध के बावजूद शराब के कारोबारी मान नहीं रहे। अब तो पुलिस भी इनके खिलाफ कार्यवाही में शिथिल पड़ने लगी है। आक्रोशित लोगों ने यह भी कहा कि बॉर्डर पार कर नेपाल से और कामता राजपुर के अवैध अड्डों से इन्हीं रास्ते हर रोज इलाके में शराब की खेप अभी भी पहुंच रही है। अगर पकड़ाए कारोबारी से पुलिस पूछताछ करें और उसकी निशानदेही पर छापेमारी हो तो बहुतेरे धंधेबाज पकड़े जाएंगे। उधर, घटना के बाद घायल छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंचे और मामले में पुलिस शराब के साथ धराए कारोबारी के खिलाफ कार्यवाई कर रही है। थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि नशे में धुत शराब कारोबारी को जख्मी अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है। उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

---------------------------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी