निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखने वाला हो जनप्रतिनिधि

एक तरफ सड़के बन रही हैं तो दूसरी तरफ उनके टूटने का सिलसिला जारी रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:09 PM (IST)
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखने वाला हो जनप्रतिनिधि
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखने वाला हो जनप्रतिनिधि

बेतिया। एक तरफ सड़के बन रही हैं तो दूसरी तरफ उनके टूटने का सिलसिला जारी रहता है। नालियों का वही हाल होता है। निर्माण कार्यों में लूट खसोट के कारण आम लोगों को यह सुविधाएं अधिक दिनों तक नहीं मिल पाती। विकास के मायने ही बदल गए है। नरकटियागंज निबंधन कार्यालय के समीप चुनावी चौपाल में लोगों ने ये विचार रखे। कहा कि जनप्रतिनिधियों को राशि खर्च करने के साथ-साथ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की भी ख्याल रखनी चाहिए। गड़बड़ी होने पर उसे अविलंब दुरुस्त करानी चाहिए। इस बार के चुनाव में ऐसे प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा, जो इन सबसे ऊपर उठकर धरातल पर कार्य करने वाला हो ताकि सही दिशा में क्षेत्र का विकास हो सके। चुनावी चौपाल में उपस्थित लोगों के विचार निम्न हैं। अधिवक्ता राजेश रंजन का कहना है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास करने वाले उम्मीदवारों का इस बार चयन किया जाएगा। जो भी निर्माण कार्य हो धरातल पर दिखें। गुडू कुमार का कहना है कि जनता के सुख दुख में शामिल होने वाले तथा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। शैलेन्द्र चौबे का कहना है कि शिक्षित और संघर्षशील उम्मीदवार होना चाहिए। जो युवाओं को रोजगार के लिए विधानसभा में अपनी आवाज उठाए। रवि कुमार का कहना है कि कर्मठ, विकास के प्रति संवेदनशील और जुझारू उम्मीदवारों का हम लोग चयन करेंगे, जो समाज के बारे में सोचे और सबको साथ लेकर चले। ऐसे ही उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। आशिक अंसारी का कहना है कि जनता के बीच सुख दुख में शामिल होने वाले उम्मीदवार का चयन होगा। संतोष कुमार का कहना है कि क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाए।

chat bot
आपका साथी