Bagaha News: वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर हाईटेंशन तार में फंसा मोर, ट्रेन का परिचालन बाधित

वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक मोर हाइटेंशन तार और सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन की पेंटो में फंस कर मर गया। घटना सुबह सात बजकर 15 मिनट पर हुई। उसी समय आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर आनेवाली सप्तक्रांति स्टेशन पर पहुंची थी। घटना की सूचना पर बेतिया से टावर वैगन को बुलाया गया है। दूसरा इंजन भी आ रहा है। यह ट्रैक अभी भी बाधित है जिससे यात्री परेशान हैं।

By Vinod Rao Edited By: Arijita Sen Publish:Thu, 08 Feb 2024 10:45 AM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2024 10:45 AM (IST)
Bagaha News: वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर हाईटेंशन तार में फंसा मोर, ट्रेन का परिचालन बाधित
वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर हाइटेंशन तार पर फंसा मोर।

जागरण संवाददाता, बगहा। वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर गुरुवार की सुबह एक मोर हाइटेंशन तार और सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन की पेंटो में फंस कर मर गया। घटना सुबह सात बजकर 15 मिनट पर हुई। उसी समय आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर आने वाली सप्तक्रांति स्टेशन पर पहुंची थी। घटना की सूचना पर बेतिया से टावर वैगन को बुलाया गया है। दूसरा इंजन भी आ रहा है। यह ट्रैक अभी भी बाधित है। ट्रैक बाधित होने से यात्री परेशान हैं।

संबंधित खबर अपडेट की जा रही है... 

यह भी पढ़ें: बारह साल से शेर को बाघ बता रहा शिक्षा विभाग; बिहार में सरकारी स्‍कूलों के 10वीं की संस्कृत किताब में गड़बड़ घोटाला

यह भी पढ़ें: Flight Cancel: मुंबई की फ्लाइट रद्द, दरभंगा एयरपोर्ट पर आक्रोशित यात्रियों ने डेढ़ घंटे तक काटा बवाल; फिर पुलिस ने...

chat bot
आपका साथी