नगर परिषद कार्यालय के समक्ष किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

नरकटियागंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय इकाई ने नगर परिषद के खिलाफ सोमवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 12:49 AM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 12:49 AM (IST)
नगर परिषद कार्यालय के समक्ष किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
नगर परिषद कार्यालय के समक्ष किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

नरकटियागंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय इकाई ने नगर परिषद के खिलाफ सोमवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। पर्व को लेकर सफाई कुव्यवस्था, रोशनी की कमी और अतिक्रमण के विरुद्ध पहल नहीं करने का आरोप लगाया। नगर मंत्री कृष्ण मुरारी ने कहा कि नगर परिषद को कई बार आवेदन देने के बाद भी पहल नहीं हुई। आवेदनों को फाइल में रख दिया जाता है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी शारदीय नवरात्र प्रारंभ है। शहर में ना किसी प्रकार की सफाई व्यवस्था है और ना कहीं लाइट की व्यवस्था की गई है। कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि शहर में सीसीटीवी की व्यवस्था होनी चाहिए। कॉलेज अध्यक्ष साजन सिंह ने कहा कि शहर के मुख्य पथ से लेकर चौक चौराहों को अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण के चलते ही कुछ दिन पहले हॉस्पिटल चौक के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई। लेकिन इसके विरुद्ध कार्यवाही के मामले में नगर परिषद हाथ पर हाथ रखे हुए है। चौक चौराहों पर मांस की दुकानें संचालित हो रही हैं। उसे आज तक हटाया नहीं गया। नगर में शौचालय की व्यवस्था सु²ढ़ नहीं हुईं। ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए लोगों को शौचालय के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ओडीफ घोषित करने के बाद भी स्थिति नहीं बदली है। नगर उपाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि शहर में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। ब्लीचिग का छिड़काव भी नहीं हो रहा। गली चौक चौराहों पर स्वच्छता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। नालियों पर बहुत सारे स्लैब टूटे हुए हैं जिसमे कभी भी दुर्घटनाएं हो सकती है। स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हुए है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। पुतला दहन भी किया जाएगा। मौके पर उदित्य मिश्र, सुधांशु शेखर, मिकू कुमार, विकास श्रीवास्तव, गुंजन कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी