आह रे व्यवस्था! भुगतान की बाट जोह रहे 160 बाढ़ पीड़ित

बगहा अनुमंडल के 160 बाढ़ पीड़ित राहत राशि के भुगतान की बाट जोह रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 12:57 AM (IST) Updated:Wed, 31 Jan 2018 01:46 AM (IST)
आह रे व्यवस्था! भुगतान की बाट जोह रहे 160 बाढ़ पीड़ित
आह रे व्यवस्था! भुगतान की बाट जोह रहे 160 बाढ़ पीड़ित

बगहा। बगहा अनुमंडल के 160 बाढ़ पीड़ित राहत राशि के भुगतान की बाट जोह रहे हैं। अगस्त 2017 में आई विनाशकारी बाढ़ में इनका आशियाना बुरी तरह से तबाह हो गया था। प्रशासन ने तत्काल प्लास्टिक सीट और भोजन की व्यवस्था कराई। 6 हजार रुपए प्रति लाभुक परिवार की दर से बाढ़ राहत राशि का भुगतान आपदा के करीब एक महीने बाद शुरू हुआ। करीब 40 हजार परिवारों को राहत राशि दी गई। लेकिन इन 160 परिवारों को राहत नहीं मिली। कई बार अंचलाधिकारियों को निर्देशित करने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ। मंगलवार को एसडीएम ने स्टेट बैंक बगहा दो शाखा के प्रबंधक को तलब किया। एसडीएम घनश्याम मीना ने प्रबंधक को 48 घंटे के भीतर इन लाभुकों को ट्रेस आउट कर यह जानकारी देने को कहा कि आखिर किस परिस्थिति में उनका भुगतान लंबित है। उल्लेखनीय है कि यदि वर्तमान वित्तीय वर्ष में राशि का भुगतान नहीं हुआ तो फिर यह राशि सरेंडर हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कई परिवारों से कागजात जमा कराकर उनके भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इन परिवारों के बैंक अकाउंट नंबर में तकनीकी त्रुटि के कारण भुगतान लंबित हो गया था।

chat bot
आपका साथी