एमडीएम बंद रहने पर एचएम पर होगी कार्रवाई

छात्रों के कल्याणार्थ चलाई जा रही मध्याह्न भोजन योजना किसी भी सूरत में बाधित ना हो, इसका ख्याल रखा जाय।

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 03:02 AM (IST)
एमडीएम बंद रहने पर एचएम पर होगी कार्रवाई

बगहा। छात्रों के कल्याणार्थ चलाई जा रही मध्याह्न भोजन योजना किसी भी सूरत में बाधित ना हो, इसका ख्याल रखा जाय। यदि किसी विद्यालय में चावल या राशि का आवंटन नहीं है तो संबंधित प्रधानाध्यापक एमडीएम प्रभारी से संपर्क कर व्यवस्था को अपडेट करें। किसी भी सूरत में यदि एमडीएम बाधित मिला तो फिर संबंधित प्रधानाध्यापक के साथ एमडीएम प्रभारी और बीईओ को भी इसके लिए दोषी माना जाएगा। शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए अवर निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार पटेल ने कही। बैठक में शामिल सभी बीईओ, एमडीएम प्रभारी, बीआरपी, सीआरसीसी आदि को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि बच्चों को समय से पोशाक, छात्रवृति और साइकिल राशि का वितरण करें। सभी अहर्ताएं पूरी करने वाले बच्चों को योजना का लाभ निश्चित रूप से दिया जाय। गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में विद्यालयों के ससमय संचालन और समय से शिक्षकों की उपस्थिति पर भी जोर दिया गया।

-----------------

हाजिरी नहीं भेजने वाले प्रधानाध्यापक नपेंगे

बैठक में पूर्व से जारी हाजिरी भेजने की व्यवस्था की भी समीक्षा हुई। श्री पटेल ने कहा कि वैसे प्रधानाध्यापकों की सूची तैयार की जा रही है जो समय से शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी मुख्यालय को नहीं देते हैं। ऐसे प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई तय है। ं

chat bot
आपका साथी