पैक्स चुनाव में लापरवाही की तो होगी कार्रवाई : डीएम

बेतिया। पैक्स चुनाव अतिसंवेदनशील व महत्वपूर्ण काम है। इसे स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कृतसंकल्पित है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 06:15 AM (IST)
पैक्स चुनाव में लापरवाही की तो होगी कार्रवाई : डीएम
पैक्स चुनाव में लापरवाही की तो होगी कार्रवाई : डीएम

बेतिया। पैक्स चुनाव अतिसंवेदनशील व महत्वपूर्ण काम है। इसे स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कृतसंकल्पित है। इस चुनाव में अनियमितता एवं कोताही बरतने वाले किसी भी अधिकारी एवं कर्मीें को बख्शा नहीं जाएगा। कोताही बरतने पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। डीएम डा. निलेश रामचंद्र देवरे ने मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में पैक्स चुनाव से जुड़ी समीक्षात्मक बैठक के दौरान विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पांच चरणों में पैक्स चुनाव निर्धारित है, जिसमें प्रथम चरण का चुनाव 9 दिसंबर को सम्पन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण में बेतिया, भितहां, नौतन एवं नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के पैक्सों में मतदान कराया जाएगा। द्वितीय चरण का मतदान 11 दिसंबर को बैरिया, पिपरासी एवं मझौलिया में कराया जाएगा। तृतीय चरण का चुनाव 13 दिसंबर को चनपटिया, योगापट्टी एवं मधुबनी में जबकि चतुर्थ चरण का चुनाव 15 दिसंबर को गौनाहा, सिकटा, मैनाटांड़, ठकराहां एवं बगहा-02 में तथा पांचवें चरण का मतदान 17 दिसंबर को बगहा-1, लौरिया एवं रामनगर प्रखंडों में कराए जाएंगे। जिले के कुल 267 पैक्सों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने पैक्स चुनाव से संबंधित दावा, आपत्ति एवं शिकायतों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश है। वहीं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों का अपने स्तर से भौतिक निरीक्षण करने का भी निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्वयं एक-एक बूथ का निरीक्षण किया जाएगा। इसलिए बूथों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने बेठक में उपस्थित विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों को अपने अधीन के कोषांगों को आवंटित कार्यों का ससमय निष्पादन बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निदेशों के अनुरूप कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा पैक्स चुनाव की समीक्षात्मक बैठक में अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया। मौके पर एडीएम नंदकिशोर साह, पैक्स चुनाव के नोडल पदाधिकारी रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सभी एसडीओ, सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी संबंधित प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी