दहेज प्रताड़ना मामले में फरार सास-ससुर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बगहा । महिला थाने की पुलिस ने नगर थाने के बनकटवा मोहल्ले में छापेमारी कर दहेज प्रताड़ना में फरार सास रंजू देवी उर्फ रेणु देवी व ससुर नंदू पडित को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:20 PM (IST)
दहेज प्रताड़ना मामले में फरार सास-ससुर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
दहेज प्रताड़ना मामले में फरार सास-ससुर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बगहा । महिला थाने की पुलिस ने नगर थाने के बनकटवा मोहल्ले में छापेमारी कर दहेज प्रताड़ना में फरार सास रंजू देवी उर्फ रेणु देवी व ससुर नंदू पडित को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि नगर थाने के बड़गांव निवासी निभा देवी ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पति बिट्टू पडित सहित छह लोगों को नामजद करते हुए आरोप लगाई थी कि शादी के समय उसके मायके वालों ने अपने हैसियत के अनुसार दहेज दिया। जिसके बाद वह ससुराल आई। जहां उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया। जिसके बाद ससुराल के लोगों के द्वारा दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की जाने लगी। जिसकी जानकारी विवाहिता ने अपने मायके वालों को दी । लेकिन उनकी माली हालत ठीक नहीं होने के कारण उक्त दहेज की राशि देने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद ससुराल के लोगों के द्वारा उसे कई तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी दौरान उसे मारपीट कर घर से निकल दिया गया। कुछ दिनों बाद ससुराल के लोगों के द्वारा बच्चा को अपने पास बुला लिया गया। फिर स्थानीय स्तर पर पंचायती हुई। जिसमें तय हुआ था कि विवाहिता को अच्छे से रखेंगे दूसरे दिन उसकी विदाई हुई और अपने ससुराल आ गई थी। तीसरे दिन उसका भाई उपेन्द्र पडित उसके घर गया तो उसके साथ उसकी बहन को मारपीट कर एक कमरा में बंद कर दिया गया कि जब तक दहेज में पांच लाख रुपये नहीं मिलेगा तब तक कोई मिलने तक नहीं आएगा। जिसके बाद उक्त विवाहित के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। पुलिस ने उसके पति को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि सास व ससुर फरार चल रहे थे।

chat bot
आपका साथी