ठकराहां की पांच पंचायतों में 61 फीसदी मतदान

बगहा। ठकराहां प्रखंड में रविवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। कुहासे के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 10:30 PM (IST)
ठकराहां की पांच पंचायतों में 61 फीसदी मतदान
ठकराहां की पांच पंचायतों में 61 फीसदी मतदान

बगहा। ठकराहां प्रखंड में रविवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। कुहासे के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी रही। मतदान शुरू होते ही अधिकांश बूथों पर लंबी लंबी कतारें दिख रही थीं। निर्धारित समयावधि दोपहर 3 बजे तक करीब 61 फीसदी मतदान हुआ। दूसरी ओर, धनहा इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान व थानाध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल भ्रमणशील रहा। बीडीओ सह आरओ सन्नी सौरभ ने बताया कि प्रखंड में कुल सात पंचायतें हैं। इनमें धूमनगर व हरपुर पंचायत में सभी पदों पर निर्विरोध होने के कारण पांच पंचायतों में ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई। इन पंचायतों में से मोतीपुर में केवल अध्यक्ष पद पर ही चुनाव हुआ। वहीं ठकराहा, जगीरहा, कोईरपट्टी, मोतीपुर व श्रीनगर में मतदान हुआ। मतदान को लेकर कुल दस बूथ निर्धारित किए गए थे। इनमें ठकराहा में 50 प्रतिशत, जगीरहा में 62 प्रतिशत, कोईरपट्टी में 73 प्रतिशत, मोतीपुर में 60 प्रतिशत, श्रीनगर 63 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव पर्यवेक्षण में भितहा बीडीओ दिनेश कुमार सिंह भी जुटे रहे। बीडीओ ने बताया कि सोमवार की सुबह सात बजे मतगणना शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी