नल-जल योजना की जांच में लगेंगे 58 तकनीकी सहायक

बेतिया। जिले में नल जल व गली नली पक्कीकरण योजनाओं की जांच एवं पर्यवेक्षण के लिए एक साथ 58 तकनीकी सहायकों को लगाया जाएगा। तकनीकी सहायकों का नियोजन कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 06:14 AM (IST)
नल-जल योजना की जांच में लगेंगे 58 तकनीकी सहायक
नल-जल योजना की जांच में लगेंगे 58 तकनीकी सहायक

बेतिया। जिले में नल जल व गली नली पक्कीकरण योजनाओं की जांच एवं पर्यवेक्षण के लिए एक साथ 58 तकनीकी सहायकों को लगाया जाएगा। तकनीकी सहायकों का नियोजन कर लिया गया है। जिलाधिकारी डा. निलेश रामचंद्र देवरे ने गुरुवार को सभी चयनित तकनीकी सहायकों को नियोजन पत्र का वितरण किया। डीएम ने बारी-बारी से सभी उपस्थित तकनीकी सहायकों से उनकी पढ़ाई-लिखाई आदि के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने तकनीकी सहायकों को नियोजन पत्र सौंपते हुए पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि तकनीकी सहायक पद पर नियोजित कर्मियों से मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना अंतर्गत तकनीकी प्रबंधन, तकनीकी अनुश्रवण, मापी पुस्तिका संधारण, कार्यों का निरीक्षण, ऑनलाइन रिपोर्टिंग, गुणवता की जाँच आदि कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सभी तकनीकी सहायकों को नल-जल योजना एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया। तकनीकी सहायक का नियोजन पत्र पाने वालों में तबरेज आलम, मो. मुस्ताक, जय कुमार, अनुप कुमार, अमित कुमार, सरोज कुमार, बिदा बैठा, हरिशंकर राम आदि के नाम शामिल हैं। पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि तकनीकी सहायकों को प्रति माह 27000.00 रुपये मानदेय के तौर पर दिया जाएगा। मौके पर अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हरिनारायण पासवान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल राय, एलआरडीसी सुधांशु शेखर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी