सांसद ने कार्यपालक अधिकारी से मांगा हजारीमल धर्मशाला का ब्योरा

बेतिया। हजारीमल धर्मशाला काम्पलेक्स नगर परिषद को टैक्स देता है या नहीं अगर नहीं देता है, तो किन परिस

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 01:01 AM (IST)
सांसद ने कार्यपालक अधिकारी से मांगा हजारीमल धर्मशाला का ब्योरा

बेतिया। हजारीमल धर्मशाला काम्पलेक्स नगर परिषद को टैक्स देता है या नहीं अगर नहीं देता है, तो किन परिस्थितियों में उसे रियायत दी जा रही है? आदि तमाम बातें सांसद डा. संजय जायसवाल ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से विधिवत पत्र लिखकर पूछा है। लिखे गये पत्र में सांसद ने कहा है कि नगर परिषद अन्तर्गत लालबाजार अवस्थित हजारीमल धर्मशाला जो पिछले पचीस वर्षो से व्यवसायिक गतिविधियों के रूप में संचालित हो रहा है। उससे अभी तक नगर परिषद को कितना टैक्स प्राप्त हुआ है। और कितना टैक्स बकाया है? अगर बकाया है, तो इस संबंध में नगर परिषद प्रशासन द्वारा अभी इस पर कौन सी कार्रवाई की गयी है। अगर उन्हें कोई विशेष छूट दी गयी है, तो यह भी बताना जरूरी है कि ऐसा किस परिस्थिति में इसे छूट दी गयी है। नगर परिषद के उप सभापति ¨रकी गुप्ता ने बताया है कि जानकारी मिली है कि सांसद ने यह मामला संसद में भी उठाया है। यह गंभीर मामला है। इसकी समीक्षा होनी चाहिए। बताते चलें कि नगर के कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर नप का जोर नहीं चलता है। कुछ तो टैक्स देते हैं। कई हाथ खड़ा कर देते हैं। इसे नगर परिषद गंभीरता से नहीं लेता है। राजस्व के साथ कोताही बरतने का मामला बेहद गंभीर है। इधर, सांसद के निजी सचिव अखिलेश्वर सिंह ने बताया है कि सांसद डा. संजय जायसवाल ने लोक सभा में शून्य काल के दौरान सरकार का ध्यान काठमांडू जानेवाले एक अंतर्राष्ट्रीय मार्गो की ओर आकृष्ट कराया है। श्री सिंह के अनुसार सांसद ने गोपालगंज से मंगलपुर, जगदीशपुर, नानोसती, सुगौली होते हुए रक्सौल तक की दूरी साठ किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी। ऐसा तब होगा, जब गोपालगंज को इस रूट से जोड़ दिया जाय। इससे इस क्षेत्र का विकास होगा।

chat bot
आपका साथी