बीडीओ के खिलाफ चालक ने की शिकायत

बेतिया। स्थानीय बीडीओ के सरकारी वाहन के निजी चालक ने तेल की राशि में हेरफेर नहीं करने और कतिपय आरोप

By Edited By: Publish:Wed, 14 Oct 2015 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2015 01:07 AM (IST)
बीडीओ के खिलाफ चालक ने की शिकायत

बेतिया। स्थानीय बीडीओ के सरकारी वाहन के निजी चालक ने तेल की राशि में हेरफेर नहीं करने और कतिपय आरोप लगाकर उसे हटा देने की शिकायत डीएम और एसडीएम से की है। चालक दयानंद कुमार ने बताया है कि वह पिछले लोक सभा चुनाव के समय से गौनाहा बीडीओ के सरकारी वाहन को चला रहा है। इधर वर्तमान बीडीओ श्रीमती नीलम द्वारा प्रत्येक कूपन पर दस से पन्द्रह लीटर तेल की पैसे की मांग की जाती रही। यहां तक कि कूपन पर चालक के बदले किसी दूसरे से हस्ताक्षर कराकर तेल का पैसा भी लिया गया है। तेल का पैसा देने से इनकार करने पर कार्य से हटा दिया गया। चालक ने यह भी कहा है कि कूपन जांच करने से सत्यता सामने आ सकती है। उधर बीडीओ श्रीमती नीलम ने बताया कि चुनाव जैसा महत्वपूर्ण कार्य में भी चालक अनुपस्थित रहता है। एक दिन वाहन की चाभी लेकर ससुराल चला गया था। मोबाईल बंद रखता है। उन्होंने कूपन पर तेल का पैसा मांगने के आरोप को मनगढंत व निराधार बताया है।

chat bot
आपका साथी