अब नेपाल भेजी जा रही चरस

बगहा। पहले नेपाल से चरस इंडिया लाया जाता था, लेकिन अब इंडिया से नेपाल भेजा जा रहा है। यह खुलासा एसएस

By Edited By: Publish:Wed, 14 Oct 2015 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2015 01:06 AM (IST)
अब नेपाल भेजी जा रही चरस

बगहा। पहले नेपाल से चरस इंडिया लाया जाता था, लेकिन अब इंडिया से नेपाल भेजा जा रहा है। यह खुलासा एसएसबी के द्वारा हाल के दिनों में किये गए एक चरस तस्कर ने पुलिस के समक्ष किया है। यहां बता दे कि इसके पहले नेपाल से चरस भारतीय क्षेत्र में लाया जाता रहा है, लेकिन पहली बार ऐसा सुनने को मिला है कि भारतीय क्षेत्र से नेपाल में चरस की तस्करी हो रही है। विदित हो कि बीते दस अक्टूबर को वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव के पास मुख्य सड़क से बाइक पर सवार होकर वाल्मीकिनगर जा रहे एक युवक को एसएसबी के जवानों ने दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार चरस तस्कर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के सोहरिया गांव निवासी प्रेमनारायण महतो बताया गया है। वाल्मीकिनगर थाना में दर्ज कराये गए प्राथमिकी में बताया गया है कि जब एसएसबी के जवानों को सूचना मिली कि बाइक से एक युवक गांजा लेकर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है तो एसएसबी के जवानों ने अधिकारियों के साथ मुख्य सड़क पर पहले से ही सड़क पर चौकसी बढ़ा थी। जैसे ही एक बाइक सवार उन्हें देख कर पीछे भागने का प्रयास किया कि एसएसबी के जवानों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और फिर वह उनके हाथ लगा। जिससे पूछताछ के बाद एसएसबी के जवानों ने वाल्मीकिनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी