इंडो-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

बेतिया। पंजाब के गुरदासपुर मे हुए आंतकी हमले के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने हाई अलर्ट घोषित क

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 12:44 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 12:44 AM (IST)
इंडो-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

बेतिया। पंजाब के गुरदासपुर मे हुए आंतकी हमले के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। एसएसबी 27वीं वाहिनी द्वारा सभी बीओपी पर जवानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं मटियरिया से लेकर इनरवा बीओपी तक पूरी मुस्तैदी के साथ पेट्रोलिंग करने, खोजी कुत्तों की मदद से संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश जारी किया है। डिप्टी कमांडेंट संजय कुमार ने बताया कि पंजाब में हुए आतंकी हमले के बाद सीमा क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। अधिकारियों व जवानों को रात्रि गश्ती तेज करने और सीमा पार से आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी लेने का निर्देश जारी किया गया है। यहां बता दें कि इंडो नेपाल की खुली सीमा एसएसबी के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है। पिछले दिनों खुफिया विभाग ने भी नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में आतंकियों के प्रवेश करने की रिपोर्ट दी थी जिसे एसएसबी ने गंभीरता से लेते हुए एहतियात बरता था। अब चुकी पंजाब में सोमवार को आतंकी हमला हुआ इसके बाद बॉर्डर क्षेत्र की विशेष निगरानी रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी