रसोई गैस मिली नहीं, सब्सिडी स्थानांतरित

बगहा। रूबी इण्डेन गैस एजेंसी के उपभोक्ता परेशान हैं। बीते दिनों सब्सिडी में धोखाधड़ी की बात सामने आई

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 01:08 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 01:08 AM (IST)
रसोई गैस मिली नहीं, सब्सिडी स्थानांतरित

बगहा। रूबी इण्डेन गैस एजेंसी के उपभोक्ता परेशान हैं। बीते दिनों सब्सिडी में धोखाधड़ी की बात सामने आई थी। अब रसोई गैस को ही हाईजैक करे लेने का सनसनीखेज आरोप उपभोक्ताओं ने लगाया है। सोमवार को बगहा दो स्थित नरायणापुर के उपभोक्ता बच्चा प्रसाद सोनी, कृष्णा प्रसाद, राजकुमार, प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल कुमार, विजय कुमार, छोटेलाल, मुकेश कुमार आदि ने आरोप लगाया कि उन्होंने बीते दिनों रसोई गैस उठाव के लिए पर्ची कटाई। पर्ची एजेंसी में जमा कर दिया गया। इसके बाद जब जब गैस के आपूर्ति के बावत पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि कुछ दिनों में आपूर्ति कर दी जाएगी। लेकिन उन्हें रसोई गैस नहीं मिली। इस बीच सोमवार को उनके बैंक खाते में सब्सिडी स्थानांतरित होने का मैसेज आ गया। स्पष्ट है कि उनके हिस्से के रसोईगैस की कालाबाजारी कर दी गई है। इस मामले में उपभोक्ताओं ने एसडीओ को एक आवेदन देकर अविलंब उचित कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी