केंद्र ने की निकाय प्रतिनिधियों की हकमारी : रानी

बेतिया। कांग्रेस की राज्य प्रतिनिधि सह जिला पार्षद संघ की अध्यक्ष रानी तिवारी ने केंद्र की राजग सरका

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 01:07 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 01:07 AM (IST)
केंद्र ने की निकाय प्रतिनिधियों की हकमारी : रानी

बेतिया। कांग्रेस की राज्य प्रतिनिधि सह जिला पार्षद संघ की अध्यक्ष रानी तिवारी ने केंद्र की राजग सरकार पर निकाय प्रतिनिधियों को मान-सम्मान बढ़ाने की बजाय हकमारी करने का आरोप लगाया है और कहा कि आखिर किस मुंह से भाजपा जनप्रतिनिधियों से वोट मांग रही है? वे यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि बात चाहे बीआरजीएफ की हो या मनरेगा की, हरेक योजना में केंद्र सरकार ने कटौती की है। इसका खामियाजा जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ रहा है। जब से केंद्र में एनडीए की सरकार बनी मनरेगा में पैसा आना बंद हो। बीआरजीएफ में कटौती कर ली गई, जबकि यूपीए सरकार के कार्यकाल में इस योजना से न सिर्फ निकाय प्रतिनिधियों की शक्ति बढ़ी बल्कि विकास के कई कीर्तिमान भी बने। लेकिन, एनडीए की कमी से पिछले एक वर्ष से यह सब ठप है। उन्होंने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में जनप्रतिनिधि अपने एक-एक वोट से इसका बदला चुकाएंगे। यह भी संयोग ही है कि इस जिले से कांग्रेस के प्रत्याशी विजय राम प्रत्याशी है, जिन्होंने अपने संघर्ष की बदौलत जनप्रतिनिधियों का मान-सम्मान बढ़ाया। इस मौके पर वरीय कांग्रेसी नेता परमानंद ठाकुर ने कहा कि इस बार के विप चुनाव में जनप्रतिनिधि एनडीए को धूल चटाकर यूपीए के प्रत्याशी को दोबारा विधान परिषद भेजेगी। बैठक को प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया व मनन पासवान आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी