सफाई नहीं, शहरवासी करेंगे आंदोलन

बगहा। नगर के वार्ड नंबर 23 राधेश्याम मंदिर चौक के समीप लगे कूड़े के ढ़ेर व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 12:58 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 12:58 AM (IST)
सफाई नहीं, शहरवासी करेंगे आंदोलन

बगहा। नगर के वार्ड नंबर 23 राधेश्याम मंदिर चौक के समीप लगे कूड़े के ढ़ेर व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय नगर परिषद प्रबंधन दावे लाख कर लें, लेकिन सफाई की वास्तविक व्यवस्था प्रबंधन को मुंह चिढ़ाती है। मंगलवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कूड़े नहीं उठाने से नाराज लोगों ने नप प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि अगले कुछ दिनों में कूड़े का उठाव नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन होगा। प्रदर्शनकारी रतनलाल नाथानी, अशोक कुमार दास, जितेंद्र कुमार, रघ़ुनाथ प्रसाद, अतुल कुमार आदि ने कहा कि वर्षो से यहां कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है। अब जल-जमाव कारण बदबू उठने लगी है। इस मोहल्ले के कई लोग बीमार हो गये हैं। इस को ले कर कई बार नगर परिषद को आवेदन दिया गया बावजूद अब तक कुछ नहीं हुआ। दिनांक 7/04 को नगर विकास विभाग के केंद्रीयकृत जन शिकायत में एचडी 704150006 से शिकायत किया गया। अब तक इस शिकायत पर भी कोई पहल नहीं कि गई। उपरोक्त लोगों के साथ दर्जनों लोगों ने अब आंदोलन करने का निर्णय लिया।

chat bot
आपका साथी