कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत महायज्ञ शुरू

मैनाटांड़, संवाद सहयोगी : प्रखंड क्षेत्र के बरवा पंचायत के शेरहवा पचरुखी गांव के शिवमंदिर प्रांगण में

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 02:50 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 02:50 AM (IST)
कलश यात्रा के साथ 
श्रीमद्भागवत महायज्ञ शुरू

मैनाटांड़, संवाद सहयोगी : प्रखंड क्षेत्र के बरवा पंचायत के शेरहवा पचरुखी गांव के शिवमंदिर प्रांगण में शुरु हो रहे श्रीमद्भागवत महायज्ञ का कलश यात्रा सोमवार को पूरे धूमधाम से गाजेबाजे के साथ निकाली गयी। कलश यात्रा का नेतृत्व कर रहे विधायक दिलीप वर्मा ने कहा कि यज्ञ विश्वशांति और मानव कल्याण के लिए किया जाता है। यज्ञ करने से मुरादें पूरी होती है। इस अवसर पर धर्म का जय हो, अधर्म का नाश हो। प्राणियों में सदभावना हो.., आदि जयघोषों से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। भिन्न-भिन्न परिधानों में सजी 1001 कन्याओं के साथ निकले इस कलश यात्रा में हाथी, घोड़े के साथ वाहनों का काफिला शामिल हुई। यात्रा का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से होते हुए बरवा, पिड़ारी, सिंगासनी होते हुए कौडेना नदी के उत्तर वाहिनी में आचार्य पं. विकास शरण, पं. संदीप चौबे, बाबा रामाश्रय आदि द्वारा कलश में जल भरा गया। धूप की तीव्रता को देखते हुए रास्ते में कई भक्त श्रद्धालुओं ने इस कलश यात्रा में शामिल कन्याओं व लोगों के पैरों को ठंडक देने के लिए पांव पखार रहे थे। इस काफिले के लिए पुलिस बल की तैनाती भंगहा पुलिस कर रही थी। यज्ञाध्यक्ष साहेब फौदार ने बताया कि नौ दिवसीय इस महायज्ञ में देश के कोने-कोने से प्रवचन कर्ता वृंदावन से रासलीला व भारत के कोने-कोने के अलावा नेपाल से भी साधु महात्मा पधार रहे है। इसका समापन आगामी 03 जून को होगा। जिसमें भक्ति रस के गायक मुन्नी लाल प्रदेशी, सुगौली के सुनील सारंग, गोलू तिवारी आदि पधार रहे है। मौके पर पं. धर्मेश शास्त्री, जयप्रकाश साह, शिवराज यादव, लालबाबू यादव, विंदा प्रसाद, नुरुल हक, नेहा नेसार सैफी, राजेश्वर प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, रामानंद शर्मा, मोहन साह, शिवशंकर यादव, रामलाल साह, ओमप्रकाश साह, बृजकिशोर प्रसाद, धिरेंद्र कुमार चौधरी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी