सजग रहें ग्रामीण

वाल्मीकिनगर (पच), संवाद सूत्र : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के हवाई अड्डा गांव में बीत

By Edited By: Publish:Mon, 20 Apr 2015 01:06 AM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2015 04:37 AM (IST)
सजग रहें ग्रामीण

वाल्मीकिनगर (पच), संवाद सूत्र : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के हवाई अड्डा गांव में बीती शाम एसएसबी अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। इण्डो नेपाल बार्डर से आतंकी संगठन लश्कर ए तोएबा के प्रवेश की आशंका के मद्देनजर इस बैठक को अहम माना जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता एसएसबी ई-कंपनी के निरीक्षक एस.पी उनीयाल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सीमा की सुरक्षा सर्वोपरी है। सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसे में आम जनता को सीमा क्षेत्र में संदिग्धों के बावत सूचना उपलब्ध कराने की अपील की। साथ उन्होंने एसएसबी के द्वारा जारी विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों की चर्चा की। इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था बेरोजगार संघ के सचिव एवं चाईल्ड लाइन उपकेंद्र के निदेशक सत्येंद्र सिंह ने बाल मजदूरी मानव व्यापार आदि के विरूद्ध चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। वहीं ग्रामीणों की ओर से शिक्षा, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, रोजगार, शौचालय आदि की मांग की। इस अवसर पर सुदामा प्रसाद, लव राव, गामा राय, शंकर कुशवाहा, एसएसबी के शंभूनाथ, शत्रुघ्न पाल, पिन्टू महतो, हुकुमचंद, वार्ड सदस्य अमर कुशवाहा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी