वेतनमान को लेकर लड़नी होगी लड़ाई

मझौलिया, संसू : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बुधवार को मोतीलाल उच्च विद्यालय के स्टेडियम में

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 01:13 AM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 01:13 AM (IST)
वेतनमान को लेकर लड़नी होगी लड़ाई

मझौलिया, संसू : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बुधवार को मोतीलाल उच्च विद्यालय के स्टेडियम में शिक्षक यमुना साह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला महासचिव मंकेश्वर कुमार राम ने कहा कि सभी शिक्षकों की लड़ाई के बदौलत पिछली सरकार ने वेतनमान की सैद्धांतिक मान्यता दी है। अब सभी शिक्षकों को एकजुट होकर एक अंतिम लड़ाई नीतीश सरकार से लड़नी है। उन्होंने प्रखंड के उत्तरी दक्षिणी मंडल के गठन को लेकर भी चर्चा की तथा 8 मार्च को कमेटी के गठन की घोषणा की। बैठक में मुख्य रुप से महम्मद कमरुज्जमा, जमादार राम, रविरंजन, सतीश प्रसाद, योगेश प्रसाद, शशिभूषण पांडेय, धुरेंद्र प्रसाद, महम्मद असलम, महम्मद फिरोज आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी