पेड़ों की अवैध कटाई जारी

नरकटियागंज, संवाद सहयोगी : कीमती पेड़ों को चोरी छिपे काटने और क्षेत्र में संचालित कई अवैध आरा मिलों क

By Edited By: Publish:Fri, 26 Dec 2014 01:07 AM (IST) Updated:Fri, 26 Dec 2014 01:07 AM (IST)
पेड़ों की अवैध कटाई जारी

नरकटियागंज, संवाद सहयोगी : कीमती पेड़ों को चोरी छिपे काटने और क्षेत्र में संचालित कई अवैध आरा मिलों के संचालित रहने से लोग अचंभित हैं। सरकारी भूमि, सड़क किनारे पेड़ों का सफाया करने में लगे माफिया अब किसानों के निजी पेड़ों की भी कटाई कर रहे हैं। गत दिनों पंडई नदी के समीप कीमती पेड़ों को काट लेने की प्राथमिकी बगीचा मालिक डा. जहुर एकराम ने करायी है। ग्रामीणों की माने तो लकड़ी कटवा गिरोह कई वर्षो से सक्रिय हैं। वाहन, कुल्हाड़ी, काटने वाला यंत्र फेटा और रस्सी लेकर देर रात पहुंचते हैं। पहले से घूम कर चोरों द्वारा चिन्हित किये गये स्थल पर पहुंचने के बाद महज एक दो घंटा में पेड़ काट कर उनकी गुल्लियां बना कर वाहन पर लादते हुए चलते बनते है। गत वर्ष सूचना पर शिकारपुर पुलिस ने नरकटियागंज-बेतिया रोड में रंगे हाथ गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा भी था। मामले में एक गिरोह का खुलासा हुआ। फिर भी लकड़ी काटने की घटनाएं नहीं रुकी। लोगों का कहना है कि वन विभाग क्षेत्र में संचालित अवैध आरा मिलो पर सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रहा। नौतनवा गांव में आज भी ऐसे आरा मिल बैठा कर वन विभाग को ठेंगा दिखाया जा रहा है। स्थिति यह है कि लाइसेंसी आरा मिलो से अधिक मात्रा में विभिन्न कीमती लकड़ियां वहां मिल जायेगी। वन विभाग और पुलिस की कार्रवाईयों में पकड़े गये मामलों पर गौर करें तो शिकारपुर के नौतनवा, सहोदरा के एकवा परसौनी समेत क्षेत्र में करीब आधा दर्जन लकड़ी कटवा गिरोह सक्रिय है।

-----------

इनसेट बयान

अवैध आरा मिलों व लकड़ी चोरी करने वालों के विरुद्ध जब भी वन विभाग को जरुरत पड़ेगी पुलिस उनके साथ कार्रवाई करेगी। थानाध्यक्षों को भी इसपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

अमन कुमार,एसडीपीओ

नरकटियागंज

chat bot
आपका साथी