योजना चयन में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं : आरडीओ

बगहा (पच), संवाद सहयोगी : योजनाओं के चयन के लिए वार्ड स्तर पर आयोजित हो रहे शिविरों के लिए लगाए गए क

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 05:25 PM (IST)
योजना चयन में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं : आरडीओ

बगहा (पच), संवाद सहयोगी : योजनाओं के चयन के लिए वार्ड स्तर पर आयोजित हो रहे शिविरों के लिए लगाए गए कर्मियों की एक बैठक शुक्रवार को बगहा एक प्रखंड सभागार में संपन्न हुई। बैठक आरडीओ डा. आनंद कुमार विभूति व नवागत कार्यक्रम पदाधिकारी मो. ज्याउद्दीन की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में निवर्तमान पीओ आशुतोष कुमार भी मौजूद थे। आरडीओ ने सबसे पहले नवागत अधिकारी का परिचय कराया। इसके उपरांत हमारा गांव हमारी योजना के तहत अबतक चयनित योजनाओं की समीक्षा की गई। त्रुटि मिली तो संबंधित कर्मियों को फटकार लगी। आरडीओ ने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले कर्मी सावधान रहें। गड़बड़ी हुई तो फिर खैर नहीं। सभी कर्मियों को योजना चयन के दौरान मौके पर उपस्थित रहने की हिदायत दी गई। कर्मियों को निर्देश दिया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों का सहयोग ले योजना का चयन करें। अधिकारियों ने बताया कि 24 दिसंबर तक वार्ड स्तर पर बैठकें होंगी। इसके उपरांत विशेष बैठक आयोजित कर योजनाओं के क्रियान्वयन की मुहर लगेगी। बता दें कि योजनाओं के चयन के लिए इंदिरा आवास सहायक, कृषि समंवयक, पंचायत सेवक, कृषि सलाहकार, टोला सेवक, विकास मित्र, साक्षर कर्मी आदि लगाए गए है। बैठक में सभी संबंधित कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी