मुंहजूठी : शिशुओं को खिलाए गए मुलायम भोजन

आंगनबाड़ी केंद्रों पर 06 से 09 माह के बच्चों को किया कार्यक्रम में शामिल ------------ - बच्चों

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 01:27 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 01:27 AM (IST)
मुंहजूठी : शिशुओं को खिलाए गए मुलायम भोजन

आंगनबाड़ी केंद्रों पर 06 से 09 माह के बच्चों को किया कार्यक्रम में शामिल

------------

- बच्चों के साथ उनकी मां ने लिया भाग

------------------

चौतरवा (पच), संवाद सूत्र :

बगहा एक प्रखंड के कई पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों में मुंहजूठी कार्यक्रम हुआ। पर्यवेक्षिकाओं की मौजूदगी में इस कार्यक्रम के तहत 6 माह से 9 माह के बच्चों को मुलायम भोजन कराए गए। इस संबंध में सीडीपीओ बगहा एक अरूण कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को उनकी मौजूदगी में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम संचालन का निर्देश दिया गया है। सीडीपीओ ने स्वयं सिंगाड़ी-पिपरिया के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 56 पर मौजूद होकर मुंहजूठी कार्यक्रम किया। जिसमें शिशुओं के साथ उनकी मा मौजूद थी। वहीं महिला पर्यवेक्षिकाएं सुनीता देवी, मुन्नी देवी, इंदू पांडेय आदि अपने निर्धारित पंचायतों में जाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी थी। इस दौरान पतिलार, लगुनहा-चौतरवा, मझौवा, हरदीनदवा, रायबारी महुअवा, आदि पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मुंहजुठी कार्यक्रम के तहत नये कटोरी में मुलायम खाद्य पदार्थ चम्मच से बच्चों को खिलाया गया। लगुनहा-चौतरवा पंचायत के केंद्र संख्या 11 की सेविका उषा देवी ने बताया कि महिलाओं को सलाह दी गई है कि बच्चों को साफ-सफाई रखने से साथ समय पर सुपाच्य भोजन दिया जाय। वहीं हरदीनदवा पंचायत के केंद्र संख्या 171 पर सेविका रूची देवी ने माताओं को सलाह दी कि पोशाक आहार से नन्हें बच्चों का विकास अधिक होता है।

chat bot
आपका साथी