डाक विभाग से रूबरू हुए स्कूली बच्चे

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 02:32 AM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 02:32 AM (IST)
डाक विभाग से रूबरू  हुए स्कूली बच्चे

बेतिया, संवाद सहयोगी : डाक विभाग की ओर से किये जा रहे कार्यो को देख गद गद हुए स्कूली बच्चे। मौका था स्कूली बच्चों की ओर से जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाक घर के भ्रमण का। शुक्रवार को नगर स्थित नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल व आर के वी विद्यालय स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रधान डाक घर का भ्रमण किया। इस दौरान छात्र छात्राओं को डाक विभाग के कार्यो का नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त हुआ। बच्चों ने डाक विभाग में किये जा रहे कार्यो से रू ब रू हुए। विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को विभाग से संबंधित जानकारी दी। डाक अधीक्षक विजय शंकर प्रसाद ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि जब एक दूसरे के विचारों के आदान प्रदान के कोई संसाधन नही था उस समय डाक विभाग की ओर से जारी अंतरदेशी पोस्ट कार्ड ही सशक्त माध्यम था। उन्होंने इसे प्रदर्शित करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां बच्चों को दी। मौके पर नोट्रेडेम की ओर से सुमिता मिश्रा, मृत्युंज्य कुमार, जयश्री, राजीव रंजन वर्मा, आर के वी विद्यया स्कूल के शिक्षक रमेश, चंद्रप्रकाश, डाक विभाग के सुनिल राय, दीपक सिंह, सुनिल दुबे, विनोद प्रसाद, राजेश कुमार, कृतभूषण पासवान, सुनिल पांडेय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी