स्मार्ट क्वारंटाइन सेंटर पर रखे गए दिल्ली और यूपी से पहुंचे 116 प्रवासी

वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम को लेकर लॉकडाउन तीन आरंभ है। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अन्य प्रदेशों और महानगरों से लोग अपने अपने घरों की ओर पहुंच रहे हैं जिन्हें सबसे पहले मेडिकल चेकअप के साथ क्वारंटाइन सेंटरों पर रखा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 May 2020 01:13 AM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 06:17 AM (IST)
स्मार्ट क्वारंटाइन सेंटर पर रखे गए दिल्ली और यूपी से पहुंचे 116 प्रवासी
स्मार्ट क्वारंटाइन सेंटर पर रखे गए दिल्ली और यूपी से पहुंचे 116 प्रवासी

नरकटियागंज । वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम को लेकर लॉकडाउन तीन आरंभ है। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अन्य प्रदेशों और महानगरों से लोग अपने अपने घरों की ओर पहुंच रहे हैं, जिन्हें सबसे पहले मेडिकल चेकअप के साथ क्वारंटाइन सेंटरों पर रखा जा रहा है। स्मार्ट क्वारंटाइन सेंटर डीएवी में सोमवार को रखे गए लोगों की संख्या 116 हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे जैसे लोगों की संख्या बढ़ेगी, वैसे वैसे निर्धारित किए गए क्वॉरंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा। अब तक 14 विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चयनित किया गया है। स्मार्ट क्वॉरंटाइन सेंटर डीएवी के अलावा टीपी वर्मा महाविद्यालय, संत जेवियर स्कूल, लोटस स्कूल, सेंट्रल स्कूल, उच्च विद्यालय साठी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुगौली, उच्च विद्यालय मथुरा, मध्य विद्यालय मथुरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनवा परसी, मध्य विद्यालय कुंडीलपुर, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय आदि सेंटर बनाए गए हैं। सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त ने बताया कि आपदा विभाग की ओर से खाने पीने की व्यवस्था की गई है। वहां रखे गए लोगों को दो शाम चावल, दाल, सब्जी खिलाया जा रहा है। सुबह नाश्ता भी दिया जा रहा है। बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल दो हजार लोगों के रहने और खाने पीने के लिए चौदह क्वारंटाइन सेंटर निर्धारित कर लिए गए हैं। जैसे जैसे लोग पहुंचेंगे वैसे वैसे उन केंद्रों पर भेजा जाएगा। स्मार्ट क्वारंटाइन सेंटर पर तीन मेडिकल टीम काम कर रही है। रोशनी, पानी की भी समुचित व्यवस्था है। आपदा विभाग की ओर से वहां रहने वाले लोगों को खाने के लिए मेस चलाया जा रहा है। हालांकि दूसरे दिन तक मास्क, साबुन की व्यवस्था सेंटर पर नहीं की गई थी। अधिकारियों का कहना है कि मास्क आदि की व्यवस्था वहां कर दी गई है, जिसका वितरण आज कर दिया जाएगा। पुरानी साइकिल खरीदकर दिल्ली से नरकटियागंज पहुंचा मजदूर

स्मार्ट क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले अधिकांश लोग दिल्ली, उत्तर प्रदेश से चलकर पहुंचे हैं, जो लॉक डाउन में वहां फंसे हुए थे। मठिया नया टोला निवासी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि मैं दिल्ली से साइकिल चला कर छह दिन में यहां पहुंचा हूं। लॉक डाउन में जब वहां समस्या उत्पन्न होने लगी तो घर के लिए निकला। जो कमा कर रखा था, उससे एक पुरानी साइकिल खरीदी और उसी साइकिल से चल कर छठे दिन नरकटियागंज पहुंच गया। डुमरिया पंचायत के रामपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, दूधनाथ सहित छह लोग अयोध्या में काम कर रहे थे। लॉक डाउन के बाद कुछ सप्ताह तक वहां गुजारे। लेकिन काम नहीं मिलने और बिगड़ती हालत को देख वे पैदल ही घर के लिए निकल पड़े। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हम लोग आगे बढ़ने लगे। गांवों में साइकिल खरीदी और उसी से यहां पहुंचे। बता दें कि इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में 21 दिनों तक रखा जाएगा। मेडिकल चेकअप के बाद पुन: ये घरों को जाएंगे।

chat bot
आपका साथी