विश्व योग दिवस पर लाखों लोगों ने किया सूर्य नमस्कार

वैशाली। विश्व योग दिवस पर हाजीपुर जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में गुरुवार की सुबह विभ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 05:19 PM (IST)
विश्व योग दिवस पर लाखों लोगों ने किया सूर्य नमस्कार
विश्व योग दिवस पर लाखों लोगों ने किया सूर्य नमस्कार

वैशाली। विश्व योग दिवस पर हाजीपुर जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में गुरुवार की सुबह विभिन्न संस्थानों द्वारा आयोजित योग शिविर में लाखों लोगों ने भारत की सदियों प्राचीन योग पद्धति को आत्मसात किया। इस मौके पर न सिर्फ लोगों ने योग के महत्व को जाना व पहचाना बल्कि इसके विभिन्न आसनों का घंटों अभ्यास किया।

महुआ में विभिन्न जगहों पर आयोजित योग शिविर का आयोजन किया गया। एसएसबी 32 वीं बटालियन के कैंप में आयोजित योग शिविर एसएसबी के जवानों के साथ अन्य लोगों ने योग किया। उच्च विद्यालय महुआ में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित योग शिविर में बीईओ शत्रुध्न प्रसाद ¨सह के अलावा विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों व अन्य ने योग किया। वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव जयसवाल उर्फ बबलू चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पार्टी के रमन गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अजय गुप्ता, हीरा चौधरी, नागेंद्र राय, जयप्रकाश वरनाला आदि ने योग किया। लालगंज : लालगंज के ब्रह्मानंद पंजियार कामर्स कॉलेज कैंपस में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व ¨हदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान योग शिविर में विधायक राजकुमार साह समेत सैकड़ों लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार व योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक गुरु संजयजी महाराज ने सभी को योग के विभिन्न आसनों की जानकारी दी। मौके पर विधायक ने कहा कि भारत की यह प्राचीन पद्धति खुद को स्वस्थ बनाए रखने में काफी कारगर है। कार्यक्रम का संचालन विश्व हिन्दू परिषद के जिला संघ चालक नागेंद्र पंजियार ने किया। शिविर में प्रभात कुमार, प्रदीप कुमार, अजय शर्मा,राजा कुमार, सौरभ गुप्ता आदि योग को आत्मसात किया। नई ऊर्जा देता है योग बिदुपुर : विश्व योग दिवस के अवसर पर भाजपपा क्रीड़ा मंच के जिलाध्यक्ष हरेश कुमार ¨सह की अध्यक्षता एवं पतंजलि योगपीठ के रमन कुमार ¨सह के संचालन में आयोजित शिविर में लोगों को योग के विभिन्न आसनों की जानकारी दी गई तथा योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्षने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को ऊर्जा और सौंदर्य प्रदान करता है।योग शिविर में राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश कुमार, हाजीपुर लोकसभा प्रभारी डॉ. संजय सहाय, बिदुपुर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष बलराम  खत्री, आरएसएस के धीरेंद्र कुमार ¨सह, सरोज कुमार ¨सह ,विभीषण ¨सह, सचिन पासवान, ललित ¨सह, अवध किशोर ¨सह, बिजली ¨सह, धनुष ¨सह,अस्तानंद यादव, ¨टकज कुमार ¨सह आदि ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। राघोपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रखंड के राम शरण ¨सह उच्च विद्यालय जुड़ावनपुर, पृथ्वीराज ¨सह उच्च विद्यालय जहांगीरपुर, बीआरसी भवन प्रखंड मुख्यालय राघोपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भाजपा पूर्वी मंडल के उपाध्यक्ष मृत्युंजय ¨सह योग के विभिन्न आसनों की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी