घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट, पांच पर एफआइआर

सहदेई बुजुर्ग - सहदेई बुजुर्ग ओपी के पहाड़पुर तोई गांव निवासी एक महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने एवं जबरदस्ती करने का प्रयास करने को लेकर सहदेई बुजुर्ग ओपी में पांच नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। सहदेई बुजुर्ग के पहाड़ पुर तोई निवासी नजमा खातुन द्वारा प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके गांव के ही मो0मेराज,मो0 जलील,मो0सेराज उद्दीन,मो0कलाम,मो0अलाउद्दीन,मो0 सोनु शुक्रवार की रात्रि में लगभग दस बजे घर पर लाठी,डंडा,लोहे का रड लेकर घर में घुस कर उनके ससुर के बारे मे पुछा और इसी बीच बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और मारपीट करते हुए कपड़ा खींचने लगा।उनके चिल्लाने पर ससुर मो0नसरुद्दीन जो दुकान पर से आकर घर के अंदर कमरा में सो रहे थे।हल्ला सुनकर वह बचाने के लिएआए तो सभी लोगों ने गाली गलौज करते हुए उनको मारपीट कर घायल कर दिया।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच कर रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 08:04 PM (IST)
घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट, पांच पर एफआइआर
घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट, पांच पर एफआइआर

वैशाली। सहदेई बुजुर्ग ओपी के पहाड़पुर तोई निवासी गांव में एक महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने एवं जबरदस्ती करने का प्रयास करने को लेकर पांच नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। सहदेई बुजुर्ग के पहाड़पुर तोई निवासी नजमा खातून द्वारा प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके गांव के ही मो. मेराज, मो. जलील, मो. सेराज उद्दीन,मो. कलाम,मो. अलाउद्दीन,मो. सोनु शुक्रवार की रात्रि में लगभग दस बजे घर पर लाठी,डंडा,लोहे का रड लेकर घर में घुस कर उनके ससुर के बारे में पूछा और इसी बीच बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और मारपीट करते हुए कपड़ा खींचने लगे। उसके चिल्लाने पर ससुर मो. नसरुद्दीन जो दुकान पर से आकर घर के अंदर कमरा में सो रहे थे हल्ला सुनकर वह बचाने के लिए आए तो सभी लोगों ने गाली गलौज करते हुए उनको मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी