दुर्गापूजा में लालगंज के धनुषी में होगा दिवसीय दंगल

दुर्गापूजा के अवसर पर जगदम्बा स्थान धनुषी में होने वाले कुश्ती सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर संत राघवानंद के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:29 AM (IST)
दुर्गापूजा में लालगंज के धनुषी में होगा दिवसीय दंगल
दुर्गापूजा में लालगंज के धनुषी में होगा दिवसीय दंगल

संवाद सूत्र, लालगंज :

दुर्गापूजा के अवसर पर जगदम्बा स्थान धनुषी में होने वाले दंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर संत राघवानंद के नेतृत्व में पूजा समिति की बैठक हुई। पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद कुंवर ने बताया कि यहां 1952 से प्रतिवर्ष दुर्गापूजा के अवसर पर तीन दिवसीय कुश्ती और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है। इस साल भी 07, 08 और 09 अक्टूबर को दिन में दंगल और रात मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। बैठक में लोगों के बीच काम का बंटवारा भी किया गया। नवरात्रा के चलते पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। पूजा को सफल बनाने के लिए लोग तन, मन, धन से लगे हैं।

दंगल में गाजीपुर, आगरा, हरियाणा, दिल्ली, बनारस, सतना आदि जगहों के एक से बढ़कर एक पहलवानों को बुलाया जा गया है। यहां दुर्गाजी का पट अष्टमी को खुलता है। इस अवसर पर वहां लगने वाले मेला पर भी चर्चा हुई। बैठक में पूजा समिति के सचिव बबलू सिंह, शैलेश सिंह, राकेश सिंह, नंदकिशोर सिंह, पप्पू सिंह, अवध सिंह, सुभाष कुंवर, पुष्पेंद्र सिंह, उदय सिंह, प्रभात सिंह, मुकेश सिंह, तारकेश्वर कुंवर, मिथिलेश सिंह, बृजकिशोर सिंह, भुनेश्वर सिंह, सुभाष कुंवर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी