मारपीट के विरोध में ऑटो चालकों ने जाम किया गांधी चौक

मारपीट की घटना के बाद बौखलाए ऑटो चालकों ने स्थानीय गांधी चौक को दो घंटे से अधिक समय तक जाम रखा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 11:22 PM (IST)
मारपीट के विरोध में ऑटो चालकों ने जाम किया गांधी चौक
मारपीट के विरोध में ऑटो चालकों ने जाम किया गांधी चौक

मारपीट की घटना के बाद बौखलाए ऑटो चालकों ने स्थानीय गांधी चौक को दो घंटे से अधिक समय तक जाम रखा। गांधी चौक को जाम कर दिए जाने की वजह से शहर का ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। जाम की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद चालकों को समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर स्थानीय गांधी चौक के निकट एक बाइक में ऑटो से धक्का लग गया था। बाइक में धक्का लगने के बाद ऑटो चालक बाइक सवार युवक आपस में उलझ गए तथा दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी। कुछ स्थानीय लोग ने किसी तरह मामला को शांत कराकर दोनों को अलग कर दिया। इसके बाद बाइक सवार दोनों युवक वहां से चले गए तथा कुछ ही देर में अपने कई साथियों के साथ वहां आ धमके और ऑटो चालक को गांधी चौक के निकट से ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। चालक की पिटाई करने के बाद सभी युवक वहां से भाग निकले। इस घटना के बाद ऑटो चालक के पक्ष में काफी संख्या में ऑटो चालक गांधी चौक पर जुट गए तथा बीच सड़क पर ऑटो लगाकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे ऑटो चालक दोषी युवकों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने ऑटो चालकों को समझा कर किसी तरह सड़क जाम समाप्त कराया।

chat bot
आपका साथी