सड़क पर दिन में ऑटो, रात में सब्जी वालों का कब्जा

वैशाली। हाजीपुर शहर में जाम की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। प्रतिदिन सुबह से लेकर देर शाम तक शहर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 May 2018 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 06 May 2018 07:25 PM (IST)
सड़क पर दिन में ऑटो, रात में सब्जी वालों का कब्जा
सड़क पर दिन में ऑटो, रात में सब्जी वालों का कब्जा

वैशाली। हाजीपुर शहर में जाम की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। प्रतिदिन सुबह से लेकर देर शाम तक शहर की सड़कों व विभिन्न चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम की समस्या अब मानो यहां के लोगों की नियति बन चुकी है। अब तो यह समस्या से शहर की सड़कों से निकलकर हाईवे तक पहुंच चुकी है। शायद ही कोई ऐसा चौक-चौराहा है या बाजार है जहां किसी दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना न पड़ता हो। जाम की समस्या देख मानो ऐसा लगता है कि यहां कि ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

सबसे बुरी स्थिति नगर के गांधी चौक व स्टेशन चौक की है। यहां सुबह से लेकर देर शाम तक ऑटो व रिक्शा ठेला वालों का कब्जा रहता है तो शाम ढलते ही यह चौक पूरी तरह से सब्जी मंडी में तब्दील हो जाता है। रात के दस-साढ़े दस बजे तक सड़क व चौक पूरी तरह से सब्जी वालों के कब्जे में रहता है। इस दौरान इधर से चरपहिया व दोपहिया वाहन वालों की कौन कहे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। अतिक्रमण से दिन में सिकुड़ जाती हैं सड़कें रात में शहर की जो सड़कें 15-20 फीट चौड़ी नजर आती हैं, वह सुबह होते-होते अतिक्रमण की मार से सिकुड़ने लगती हैं। जौहरी बाजार, बुद्ध मूर्ति चौक, एसडीओ रोड मोड़, गांधी चौक, हॉस्पिटल रोड, कचहरी रोड, गुदरी बाजार, सुभाष चौक, सिनेमा रोड, यादव चौक, स्टेशन रोड हर जगह सड़क पर या तो ठेला-खोमचे वालों का कब्जा हो जाता है या फिर स्थायी दुकानदारों का, जो अपना सामान दुकान से बाहर सड़क किनारे तक सजा देते हैं। रही-सही कसर बाइक व कार चालक पूरी कर देते हैं, वे अपनी कार व बाइक सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी कर घंटों शॉ¨पग में व्यस्त हो जाते हैं जिसकी वजह से लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। मुख्य सड़क पर ऑटो वालों का कब्जा कहने तो नगर परिषद ने एसडीओ रोड मोड़ से लेकर रामाशीष चौक तक कई जगहों पर ऑटों के लिए स्टैंड निर्धारित कर रखा है। प्रतिवर्ष इसका टेंडर भी किया जाता है लेकिन एसडीओ रोड मोड़ से लेकर रामाशीष चौक तक की सड़क पूरी तरह से ऑटो वाले के कब्जे में रहती है। इन्हें जहां मर्जी होती है वहीं अपनी ऑटो खड़ी कर सवारी को बैठाने व उतारने लगते हैं। हद तो यह कि कलेक्ट्रेट गेट के सामने मेन रोड पर भी बीच सड़क पर ऑटो रोक कर सवारी बैठाने व उतारने से ये बाज नहीं आते। इस वजह से भी एसडीओ रोड से लेकर कलेक्ट्रेट गेट व स्टेशन चौक से रामाशीष चौक तक सड़क जाम की समस्या बनी रहती है। वाहन स्टैंड में सजती हैं फुटपाथी दुकानें शहर में जाम की समस्या का एक बड़ा कारण सड़क किनारे बाइक व कार को पार्क करना भी है। नगर परिषद ने कचहरी रोड व हॉस्पिटल रोड में तीन जगहों पर वाहन स्टैंड का निर्माण करा रखा है। प्रतिवर्ष इनका टेंडर भी होता है लेकिन इन स्टैंडों में वाहन की जगह फुटपाथी दुकानें सजती हैं जिनसे स्टैंड संचालक अच्छी-खासी रकम की वसूली करते हैं। स्टैंड में दुकान सजने की वजह से मजबूरन वाहन वालों को अपना वाहन सड़क किनारे पार्क करना पड़ता है। योजनाएं तो बनी पर नहीं हुआ अमल शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए कई बार प्रशासनिक स्तर पर योजना बनाई गईं। फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडर जोन के निर्माण की योजना भी बनी लेकिन ये योजनाएं कभी धरातल पर साकार नहीं हो सकी। जाम से निजात पाने के लिए शहर में कई बार वन वे ट्रैफिक व्यवस्था भी की गई लेकिन लंबे समय तक इस व्यवस्था का पालन नहीं किया गया और न ही कभी वाहनों की पार्किंग की मुकम्मल व्यवस्था की गई।

chat bot
आपका साथी