तालाब में स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

वैशाली प्रखंड क्षेत्र के सुभाई गांव में पोखर में स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 11:59 PM (IST)
तालाब में स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
तालाब में स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

वैशाली :

प्रखंड क्षेत्र के सुभाई गांव में पोखर में स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतक 11 वर्षीय उज्ज्वल कुमार गांव के राकेश महतो का पुत्र है जबकि दूसरा 11 वर्षीय निखिल कुमार गांव के ही कृष्णा महतो का पुत्र बताया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे खेलने के क्रम मे सुभाई प्राथमिक विद्यालय के बगल में स्थित तालाब मे स्नान करने चला गया था। स्नान करने के क्रम में गहरे पानी मे चले जाने के क्रम मे दोनों की डूबकर मौत हो गई। घटना के दौरान तालाब के बगल में ही काम कर रहे कुछ मजदूरों ने डूबते बच्चों को देखकर शोर मचाया और उन्हे बचाने की कोशिश भी की। लेकिन दोनों बच्चों के गहरे पानी में होने के कारण वह कुछ नहीं कर सका।

बताया गया है कि मजदूरों के शोर-गुल मचाने पर आसपास से काफी संख्या मे गांव के लोग इकट्ठे हो गए और दोनों बच्चों की खोजबीन करने में लग गए। स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद दोनों के शवों को खोजकर तालाब से बाहर निकाला। मृतक दोनों गांव के हीं स्कूल में चौथी क्लास एवं छठी क्लास मे पढ़ता था। ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे।

बताते हैं कि डूबकर मरे दोनों बच्चों के पिता मजदूरी कर किसी तरह परिवार वालों का भरण पोषण किया करते हैं। मृतक दोनों बच्चे का घर पडोस में ही है। गांव के दो बच्चों की एकसाथ डूबकर हुई मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसके बाद काफी संख्या में लोगों की भीड तालाब और मृत बच्चों के घर पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते हीं बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि दशरथ सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया सुरेंद्र राम एवं थाने से पुलिस बल जवान मौके पर पहुंचे। सभी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों बच्चों के शवों को पुलिस के साथ पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मची हुई रही। वहीं गांव के लोग गमगीन माहौल में दर्दनाक घटना पर दुख व्यक्त करते रहे।

chat bot
आपका साथी