मोटर पंप की चोरी कर रहा चोर धराया

संवाद सूत्र, लालगंज : लालगंज के शुक्ला मार्केट स्थित एम एस जनता मशीनरी हॉउस की दुकान से एक पम्प मोटर की चोरी करते चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मंगलवार के त़करीबन 11: 30 बजे की है। जब उक्त दुकान से चोर पम्प मोटर की चोरी कर की भाग रहा था तभी दुकानदार केदार प्रसाद ¨सह ने चोर का पीछा करने लगे जिसे देख स्थानीय लोग भी चोर का पीछा करने लगे और चोर को पकड़ लिया। पकडे गये चोर के पास से मोटर भी बरामद किया और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। जिसके बाद एसआई संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मोटर के साथ चोर को थाना ले आये। आरोपी बेलसर ओपी के बरहटिया गाँव का रहने वाला है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:39 PM (IST)
मोटर पंप की चोरी कर रहा चोर धराया
मोटर पंप की चोरी कर रहा चोर धराया

वैशाली। लालगंज थाना क्षेत्र के शुक्ला मार्केट स्थित एक दुकान से मोटर पंप की चोरी करते चोर को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे की बताई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्ला मार्केट में केदार प्रसाद ¨सह की मशीनरी की दुकान है। मंगलवार को उनकी दुकान से एक चोर मोटर पंप की चोरी कर भाग रहा था। उनके शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुंचे एसआइ संजय कुमार ने मोटर पंप के साथ चोर को थाना ले गए। पकड़ा गया चोर बेलसर ओपी के बरहटिया गांव का रहने वाला बताया गया है।

chat bot
आपका साथी