लड़कियों की सुरक्षा को बनाया उपकरण

वैशाली। आविष्कार दिवस के अवसर पर हाजीपुर में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके

By Edited By: Publish:Wed, 23 Dec 2015 03:07 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2015 03:07 AM (IST)
लड़कियों की सुरक्षा को बनाया उपकरण

वैशाली। आविष्कार दिवस के अवसर पर हाजीपुर में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक नए-नए आविष्कार का प्रदर्शन किया। जिसे देख लोग सोचने पर मजबूर हो गए।

हाजीपुर संत जान्स एकेडमी में आविष्कार दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के दौरान अष्ट्म वर्ग के छात्राओं ने रसोईघर के अनुपयोगी वस्तुओं की उपयोगिता से संबंधित कई उपकरण का प्रदर्शन की। जिसका उपयोग बिजली उत्पादन और कृषि क्षेत्र में किया जा सकता है। वहीं सप्तम वर्ग के छात्र चिनमय ने लड़कियों के सुरक्षा हेतु उपकरण कलाई घड़ी का प्रदर्शन किया। छठे वर्ग के छात्र सत्यम ने जासूसी नाव और हाइड्रोलिक बंदूक का प्रदर्शन किया। छात्र सत्यम ने बताया कि यह जासूसी नाव मौसम की जानकारी के साथ-साथ चारों दिशाओं का ज्ञान देता है। इस मौके पर विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी पजल गेम, बाढ़ सूचित यंत्र, मैगनेटिक संसार, राज्यों के नाम याद करने की संक्षिप्त विधि से संबंधित उपकरण आदि कई एक से एक परियोजना कार्य का प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल निदेशक एवी जोश एवं निदेशिका मारिया जोश के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी