पटना के बाद अब वैशाली में हादसा, NH-22 पर SSB जवानों का वाहन पलटा

पटना के बाद अब बिहार के वैशाली में वाहन पलटने की घटना हुई है। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का मामला है।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 03:55 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 03:55 PM (IST)
पटना के बाद अब वैशाली में हादसा, NH-22 पर SSB जवानों का वाहन पलटा
पटना के बाद अब वैशाली में हादसा, NH-22 पर SSB जवानों का वाहन पलटा

पटना/वैशाली [जेएनएन]। पटना के बाद अब बिहार के वैशाली में वाहन पलटने की घटना हुई है। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का मामला है। जानकारी के अनुसार एसएसबी जवानों को ले जा रही स्कॉर्पियो पलट गई। थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। हादसे में कमांडेट समेत चार जवान घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार भगवान थाना क्षेत्र के वासितपुर में शनिवार को गश्ती के​ लिए एसएसबी जवान जा रहे थे। वे लोग स्कॉर्पियो पर सवार थे। तभी मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर चकाकू गांव के समीप स्कोर्पियो पलट गई। 

घटना की जानकारी मिलते ही भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल जवानों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि वे लोग खतरे से बाहर हैं। 

गौरतलब है कि पटना में भी आज सुबह हादसा हो गया। कोहरे की वजह से पटना में यह हादसा हुआ। लेकिन गनीमत रही कि लोग बाल बाल बच गये। लेकिन हादसे की स्थिति देखकर लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं और सबके मुंह से निकला-जाको राखे साईयां मार सके ना कोय। 

दरअसल शनिवार की सुबह बाइक सवार मां-बेटी को टैंकलौरी ने अपनी चपेट में ले ली। बाइक टैंकर में जाकर फंस गई और दूर तक टैंकर उसे घसीटकर ले गया। स्थानीय राहगीरों को तो लगा कि बाइक पर जो भी सवार होगा उसका बचना मुश्किल होगा। लोगों ने शोर मचाया तो टैंकर के चालक ने गाड़ी रोकी। टैंकर के अगले चक्के पर बाइक फंसी थी, जिससे बाइक बुरी तरह चिपटी होकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इस हादसे को देखनेवालों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली। गनीमत ये रही कि टैंकर से टकराते ही बाइक पर सवार मां-बेटी उछलकर दूर जा गिरी थीं और उनकी जान बच गई।

chat bot
आपका साथी