यज्ञ में लगे साउंड सिस्टम पर विवाद, सड़क जाम

यज्ञ में साउंड सिस्टम बजाने को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि यज्ञ कार्य ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 03:05 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 03:05 AM (IST)
यज्ञ में लगे साउंड सिस्टम पर विवाद, सड़क जाम
यज्ञ में लगे साउंड सिस्टम पर विवाद, सड़क जाम

वैशाली। यज्ञ में साउंड सिस्टम बजाने को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि यज्ञ कार्य में लगे श्रद्धालु उग्र हो गए और हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग को पासवान चौक के निकट जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची औद्योगिक थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया उसके बाद सड़क जाम हो सका। सड़क जाम के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिससे इस मार्ग से गुजर रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी युसुफपुर मोहल्ले में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ की वजह से यज्ञ स्थल के आसपास एवं मोहल्लों में साउंड सिस्टम लगाया गया है। यज्ञ होने की वजह से साउंड सिस्टम लगातार चालू है। साउंड सिस्टम के लगातार हो रही आवाज से राजपूत नगर मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों को परेशानी झेलनी पर रही है। इस वजह से इस मोहल्ले में रहने वाली हाईकोर्ट की एक महिला अधिवक्ता ने रात्रि में साउंड सिस्टम बजाने की शिकायत औद्योगिक थाना की पुलिस से कर दी। अधिवक्ता की इस शिकायत पर कार्रवाई के लिए पुलिस यज्ञ स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने यज्ञ समिति के लोगों को शिकायत की जानकारी देते हुए साउंड सिस्टम को धीमे स्वर में बजाने की बात कही। पुलिस के आग्रह को उस वक्त समिति के लोगों ने स्वीकार कर लिया। लेकिन जैसे ही यज्ञ समिति से जुड़े सभी लोगों एवं श्रद्धालुओं को इस बात की जानकारी मिली सभी उग्र हो गए और पासवान चौक के निकट इसके विरोध में सड़क जाम कर दी। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची औद्योगिक थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उग्र लोगों को समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया।

chat bot
आपका साथी