महुआ थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रेमचंद्र वर्मा ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर महुआ के थानाध्यक्ष को कोर्ट में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:28 AM (IST)
महुआ थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग
महुआ थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रेमचंद्र वर्मा ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर महुआ के थानाध्यक्ष को कोर्ट में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र के कादिलपुर गांव के तिलेश्वर राय के घर पर बीते 30 मई को महुआ थाना क्षेत्र के ही सूरतपुर गांव की डइजी देवी ने दस लोगों के साथ हमला कर महिला एवं पुरुष सदस्यों के साथ मारपीट की थी। लोगों ने दरवाजे पर लगे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर घर से दो लाख रुपये के आभूषण लूट कर फायरिग करते हुए भाग निकले थे। इस घटना की सूचना तिलेश्वर राय ने महुआ थाना को दी थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर 13 जून 2019 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में एक मामला दायर किया था। कोर्ट ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए महुआ थाना को भेजा था। लेकिन महुआ थानाध्यक्ष द्वारा लगभग सौ दिन बीतने के बावजूद कोर्ट के इस आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर कोर्ट में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने दिया है।

chat bot
आपका साथी