आमसभा में हुआ सेविका-सहायिका का चयन

संवाद सूत्र पातेपुर फोटो। पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के मरुई पंचायत के मौरा बुजुर्ग गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में वारड संख्या 13 के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 361केआंगनवाड़ी सेविका सहायिका के चयन को लेकर आम सभा का आयोजन स्थानीय वार्ड सदस्य सह उप मुखिया रविभुषण कुमार ¨सह के अध्यक्षता किया गया आम सभा में मा‌र्क्स के आधार पर सेविका पद पर दुर्योधन कुमार की पत्नी चमपा कुमारी का चयन किया गया वहीं सहायिका के पद पर रामदास चौधरी की पत्नी पार्वती देवी का चयन किया गया आम सभा में महिला पर्यवेक्षिका सह सचिव सुजाता कुमारी पंच सदस्य किशुनी सहनी पुर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल सशी कुमार ¨सह आदि उपस्थित थे ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 09:39 PM (IST)
आमसभा में हुआ सेविका-सहायिका का चयन
आमसभा में हुआ सेविका-सहायिका का चयन

वैशाली। पातेपुर प्रखंड क्षेत्र की मरुई पंचायत के मौरा बुजुर्ग गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में वार्ड संख्या 13 के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 361 की सेविका और सहायिका के चयन को लेकर आमसभा बुलाई गई। वार्ड सदस्य सह उपमुखिया रविभूषण कुमार ¨सह की अध्यक्षता में हुई आमसभा में अंक के आधार पर सेविका पद पर दुर्योधन कुमार की पत्नी चंपा कुमारी का चयन किया गया। वहीं सहायिका के पद पर रामदास चौधरी की पत्नी पार्वती देवी का चयन किया गया। आमसभा में महिला पर्यवेक्षिका सह सचिव सुजाता कुमारी, पंच सदस्य किशुनी सहनी, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल, शशि कुमार ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी