पंचायत चुनाव की धूम, गीतों से लुभा रहे मतदाता

हाजीपुर। वर्तमान परिदृश्य में पंचायत चुनाव की धूम मची हुई है। चुनाव के कारण गांव देहात का

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 09:46 PM (IST)
पंचायत चुनाव की धूम, गीतों से लुभा रहे मतदाता

हाजीपुर। वर्तमान परिदृश्य में पंचायत चुनाव की धूम मची हुई है। चुनाव के कारण गांव देहात का माहौल गुलजार हो गया है। लग्जरी वाहन, टेम्पो, ठेला से प्रचार प्रसार प्रारंभ हो गया है। लोक लुभावन गीतों से जनता को आकर्षित किया जा रहा है। लेकिन पंचायत चुनाव में रिश्ते नाते को ताख पर रखकर चुनावी मैदान में देखा जा रहा है। पंचायत चुनाव ही एक ऐसा चुनाव होता है जिसमें गांव, टोला, पड़ोसी की मर्यादा छोड़कर भाई-भाई तक आमने-सामने चुनावी मैदान में खड़ा नजर आते हैं। लेकिन आश्चर्य तब होता है जब मंडप में सात फेरे लेते हुए जीवन मरण की आपस में कसम खाने वाली पत्नी ही अगर पंचायत चुनाव में पति के विरुद्ध खड़ी हो। ऐसा ही दृश्य हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित काशीपुर चकबीबी पंचायत में देखने को मिल रहा है। जहां मुखिया पद के लिए पति-पत्नी आमने सामने खड़े होकर अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

पति एवं पत्नी दोनों में पंचायत में मुखिया पद के लिए आमने-सामने हैं। इस बार काशीपुर चकबीबी पंचायत में मुखिया पद के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कुल 6900 मतदाता में से किसे ज्यादा मत मिलेगा वह तो आगामी 22 मई के चुनावी रुझान में पता चलेगा। लेकिन अभी पूरे पंचायत में पति-पत्नी का एक साथ चुनाव लड़ना चर्चा का विषय बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी