अब घर बैठे मिलेगा गंगोत्री, हरिद्वार व ऋषिकेश का गंगा जल

हाजीपुर। गंगा और गंगाजल के प्रति आदिकाल से आम जनमानस में असीम श्रद्धा रही है। खासकर सावन

By Edited By: Publish:Fri, 22 Jul 2016 03:06 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jul 2016 03:06 AM (IST)
अब घर बैठे मिलेगा गंगोत्री, हरिद्वार व ऋषिकेश का गंगा जल

हाजीपुर। गंगा और गंगाजल के प्रति आदिकाल से आम जनमानस में असीम श्रद्धा रही है। खासकर सावन माह में गंगा और गंगाजल का महत्व काफी बढ़ जाता है। ऐसे में अगर गंगाजल गंगोत्री, हरिद्वार व ऋषिकेश जैसे तीर्थस्थल से लाया गया हो तो उसका महत्व कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है। लोगों की इसी आस्था को देखते हुए डाक विभाग ने घर-घर तक गंगोत्री, हरिद्वार व ऋषिकेश का गंगाजल पहुंचाने की अनूठी पहल शुरू की है। डाकघर में दो एमएल की बोतल में गंगाजल उपलब्ध है। ये बातें डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने गुरुवार को मीडिया से कही। इसके पूर्व उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई सुकन्या बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डाक अधीक्षक ने कहा कि सरकार सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री बचत योजना, डाक जीवन बीमार, ग्रामीण डाक जीवन बीमा आदि योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सुकन्या बाइक रैली निकाली गई। कहा कि डाक विभाग आम जनों की अपेक्षा,आकांक्षा और आवश्यकता के अनुरूप अपने आप को बदलते रहा है। डाक विभाग में भी अब कोर बैं¨कग और आन लाइन जैसी सुविधा सहज उपलब्ध है। इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक अरुण कुमार झा, डाकपाल विवेकानंद शर्मा, डाक निरीक्षक मनोज कुमार व नवीन कुमार, शिकायत निरीक्षक विकास कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी